सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र व समाज कार्य विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया | जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए जिसमें पीपल, आम ,नीम, जामुन आदि जैसे वृक्षों को रोपित किया गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने पर्यावरण के असंतुलन व तपन को ध्यान में रखते हुए प्रण लिया के वे इस वर्ष वर्षा ऋतु में न केवल विभाग में वह विश्वविद्यालय बल्कि अपने आसपास भी जितना हो सके वृक्षारोपण करेंगे।
इस उपलक्ष्य में विभागाध्यक्ष रुचि घोष दस्तीदार, शशांक ठाकुर, अनीता धुर्वे, राउफ शेख, सुश्री किरण बिलोनिया ,हरेंद्र मालवीय, युक्ति दीप राठौर, सविता भदोरिया, शालीन जॉर्ज , राखी बाला सिंघारे एवं पूर्व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।