सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने अहम शोध कार्य में हेयर रिमूवल के लिए एक अत्यंत प्रभावी आयुर्वेदिक फार्मूलेशन को निर्मित किया है।
इस फार्मूलेशन को शरीर के जिस हिस्से से बाल हटाने पर लगाकर कुछ ही पलों में किसी टिश्यू पेपर से साफ़ कर के आसानी से बालों को हटाया जा सकता है। विभिन्न शल्य क्रियाएं करने के पूर्व आज के समय बालों को हटाने के लिए नुकसानदायक रसायनों का उपयोग होता है यह शोध कार्य इस कार्य मे बहुत कारगर साबित होगा ।
आज के समय मे जहाँ कई लोग बालों को हटाने के लिए शेविंग ब्लेड्स, हेयर रिमूविंग क्रीम्स और स्प्रे का उपयोग करते है जिसके कारणवश त्वचा रूखी हो जाती है, कई बार यह भी देखा गया है की इस तरह के रसायन युक्त हेयर रिमूविंग फार्मूलेशन के लगातार उपयोग करने से त्वचा पर काले निशान भी आ जाते है और कई बार रेशेज और अन्य तरह के त्वचा सम्बन्धित समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है।
क्योंकि विभाग के द्वारा शोध से निर्मित फार्मूलेशन आयुर्वेदिक है जिस कारण से ये अधिक से सुरक्षित है। इस फार्मूलेशन के लिए विभाग को इसी माह भारत सरकार द्वारा पेटेंट भी प्रदान किया है। यह फार्मूलेशन इसलिए भी विशेष है क्योंकि ये ना केवल शरीर से बाल हटाता है बल्कि त्वचा सम्बन्धित समस्या जैसे ब्लैक हैड रिमूवल के लिए भी उपयोगी है साथ साथ ये, माइस्चरीसिंग इफेक्ट एंड क्लीनिंगइ फ़ेक्ट के अतिरिक्त गुण के साथ है।
इस शोधकार्य को शोधार्थी स्टेफी थामस ने डॉ. अशिवनी मिश्रा एवं प्रोफेसर रागिनी गोथलवाल विभगाध्यक्षा के मार्गदर्शन में पूर्ण किया है।
विभाग के इस महत्त्वपूण शोध कार्य के लिए प्रोफेसर एस. के. जैन कुलपति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने बधाई दी है।