सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS )भोपाल के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “स्वच्छता से स्वास्थ्य कार्यक्रम” का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में कुलपति एस.के. जैन ,कुलसचिव आई.के.मंसूरी,एम्स सुप्रीडेंट मयंक दीक्षित,बीरेंद्र सोलंकी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.पवन मिश्रा, एवं विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी ,शिक्षक तथा विद्यार्थी सम्मलित हुए ।
कार्यक्रम में कुलपति प्रो.जैन द्वारा विश्वाद्यालयीन कर्मचारियों,शिक्षकों,एवं सभी विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने एवं स्वस्थ्य रहने की आवश्यकता पर अपना उद्वोधन दिया | मयंक दीक्षित एवं वीरेंद्र सोलंकी द्वारा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन,आभा कार्ड,पी.एच.आर ऐप,आरोग्य सेतु ,हाइजिन एवं अन्य विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई तथा स्वच्छता से रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में एम्स की टीम द्वारा पीपीटी के माध्यम से बहुत ही रोचक ढंग से प्रस्तुतीकरण दिया गया।