सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अंतर जिला स्तरीय तीन दिवसीय युवा उत्सव का बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि कुलगुरु एस.के.जैन रहे। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन,सरस्वती वंदना से हुआ तत्पश्चात कुलगुरु ने प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इसमें एकल एवं समूह नृत्य, मिमक्री, स्किट, मूक अभिनय,एकल एवं समूह गायन(शास्त्रीय एवं पाश्चात्य), एकाकी, वाद संगीत परकूषण एवं वाद संगीत नॉन परकूशन जैसी कुल 22 विधाओं से संबंधित प्रतियोगिता के विजेता शामिल रहे। कुलगुरू एस. के. जैन ने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।

तीन दिवसीय अंतरजिला स्तरीय युवा उत्सव आयोजित किया गया। इसमें 417 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं शनिवार को उत्सव के समापन समारोह में मुख्यातिथि कुलगुरु एस. के. जैन ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में तीनों ही दिन प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
कुलगुरू ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए इस प्रकार का मंच प्रदान किया गया है,जो निःसंदेह उनके विकास में सहायक सिद्ध होगा। इस उत्सव ने हमारी परंपराओं और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत किया है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करना व युवाओं को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करें। आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कभी हार न मानें और अपने मार्ग में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। पढ़ाई के साथ विद्यार्थी जीवन में होने वाली प्रतियोगिताओं में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। कुलसचिव आई. के. मंसूरी ने कुलगुरू एस. के. जैन जिनके मार्गदर्शन में ये कार्यक्रम हुआ उन्हें आभार व्यक्त किया एवं प्रोफेसर पवन मिश्रा अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यक्रम संयोजक, प्रोफेसर अंशुजा तिवारी संचालक, प्राध्यापकगण, सांस्कृतिक समन्वयक, मीडिया और उन सभी लोगो को आभार व्यक्त किया जिन्होंने सहभागिता उत्सव में दी , कुलगुरू ने उत्सव में विजेता बने प्रतिभागियों की हौसलाफजाई की मुख्य अतिथि कुलगुरु के अलावा कुलसचिव आई. के. मंसूरी, प्रोफेसर पवन मिश्रा अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कार्यक्रम संचालक प्रोफेसर अंशुजा तिवारी , प्रबंध संकाय अध्यक्ष विवेक शर्मा, प्रोफेसर रागिनी गोठवाल , प्रोफेसर अमरजीत खालसा सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के संकाय अध्यक्ष ,विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष , प्राध्यापकगण ,समस्त बरकतुल्लाह परिवार, आठ जिलों के समन्वयक एवं दल प्रबंधक शामिल हुए। जिसमें हरदा ,विदिशा ,राजगढ़ ,बैतूल ,भोपाल ,नर्मदापुरम, रायसेन और सीहोर से विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

ये रहे युवा उत्सव प्रतियोगिता के विजेता
1. समूह नृत्य/ लोकनृत्य – तृतीय- नर्मदापुरम शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय
द्वितीय भोपाल आनंद विहार कन्या महाविद्यालय भोपाल प्रथम बैतूल ज सासाकी पीजी कॉलेज महाविद्यालय बैतूल
२. एकल नृत्य शास्त्रीय
तृतीय हरदा हरदा डिग्री कॉलेज हरदा
द्वितीय नर्मदा पुरम शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदा पुरम
प्रथम भोपाल BSSकॉलेज महाविद्यालय भोपाल
3.मूक अभिनय
तृतीय हरदा हरदा डिग्री कॉलेज हरदा
द्वितीय बैतूल जे एच शासकीय पीजी महाविद्यालय बैतूल
प्रथम भोपाल आई पर महाविद्यालय भोपाल
4.मिमिक्री (उपहार सहित अनुकरण)
तृतीय राजगढ़ वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालय पचोर द्वितीय भोपाल शासकीय शिक्षा विभाग भोपाल
प्रथम बैतूल जे एच शासकीय पीजी महाविद्यालय
5. स्किट- द्वितीय स्थान भोपाल संत हिरदाराम कन्या पीजी महाविद्यालय प्रथम बैतूल जे एच शासकीय पीजी महाविद्यालय
6. एकल गायन शास्त्री
द्वितीय विदिशा आरबीएस शासकीय महाविद्यालय
प्रथम भोपाल सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय
7.एकल गायन सुगम
तृतीय हरदा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय
द्वितीय सीहोर एम आर सी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन श्यामपुर
प्रथम विदिशा आर बी एस कन्या महाविद्यालय विदिशा
8. एकल गायन पाश्चात्य
तृतीया विदिशा आरबीइस शासकीय कन्या महाविद्यालय द्वितीय हरदा लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हरदा
प्रथम नर्मदापुरम शासकीय विज्ञान पीजी महाविद्यालय
9.समूह गायन भारतीय
द्वितीय भोपाल सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय
प्रथम भोपाल बी एस एस
महाविद्यालय अब्दुल्लागंज
10. समूह गायन पश्चात प्रथम भोपाल बी एस एस महाविद्यालय भोपाल 11.एकांकी नाटक प्रथम भोपाल संत हिरदाराम कन्या महाविद्यालय
12. रंगोली प्रथम विदिशा आरबीएस शासकीय कन्या महाविद्यालय
13. वाद संगीत प्रथम भोपाल एमके पांडे कॉलेज भोपाल
एवं अन्य प्रतियोगिता के विजेता रहे परंतु भोपाल में सभी विधाओं में से सबसे ज्यादा विजेता रहे।।

#बरकतुल्लाह_यूनिवर्सिटी #युवा_उत्सव #भोपाल_प्रतिभा