सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल के महिला अध्ययन विभाग द्वारा “वुमन इन लीडरशिप” विषय पर कार्यशाला का आयोजन सेंटर फॉर फाइनेंशियल एंड कॉर्पोरेट इंटीग्रिटी, कन्वेन्टरी यूनिवर्सिटी, यूके के सयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व कर रही महिलाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों एवं उनके समाधान जानना था। साथ ही वुमन एंड लीडरशिप विषय पर भविष्य में भारत के परिपेक्ष्य में किस दिशा में शोध एवं कार्य होना चाहिए इस पर चर्चा करना था।

इस कार्यशाला में सेंटर फॉर फाइनेंशियल एंड कॉर्पोरेट इंटीग्रिटी, कन्वेन्टरी यूनिवर्सिटी, यूके से मुख्य वक्ता के रूप में उपस्तिथ निदेशक रीता गोयल ने वुमन इन लीडरशिप – चैलेंज एंड रेजिलिएंस विषय पर प्रकाश डालते हुए यूके में कॉर्पोरेट सेक्टर में उच्च पदों पर कार्यरत महिलाओं के समक्ष आने वाली चुनौतियों पर किये गए शोध के निष्कर्ष साँझा किये एवम उन पर चर्चा की।


“महिलाएं एवम नेतृत्व” विषय पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन विभाग के साथ भविष्य में सयुक्त तत्वाधान में संभावित शोध एवम प्रकाशन की संभावनाओं पर भी उन्होंने चर्चा की । राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर विनिता भटनागर ने वुमन इन पावर विषय पर अपना वक्तव्य दिया । इस कार्यशाला में महिला अध्ययन विभाग की विभागअध्यक्ष प्रोफेसर रुचि घोष दस्तीदार ने स्वागत वक्तव्य देते हुए कहा कि महिलाओं को पुरुषों से बराबरी करने के लिए नहीं बल्कि बतौर स्त्री अपनी पहचान कायम रखते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। कार्यशाला का समन्वयन महिला अध्ययन विभाग की डॉ. जया फूकन ने किया।इस कार्यक्रम में विभिन क्षेत्रों में लीडरशिप रोल्स में कार्य कर रही महिलाओं ने सक्रिय रूप से भागीदारी की एवम अपने अनुभव साँझा किये। कार्यशाला में उपस्तिथ उद्यमी, कानून, शिक्षा, कला, साहित्य, समाजसेवा, मीडिया समेत विविध क्षेत्र की महिला विशेषज्ञों ने अपने-अपने क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों, उनका सामना करने के तरीके और आगे की दिशा पर चर्चा की एवम सक्रिय रूप से भागीदारी की।

#बरकतउल्ला_विश्वविद्यालय #वुमन_इन_लीडरशिप #महिला_सशक्तिकरण #कार्यशाला #शिक्षा #लीडरशिप