सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बीयूआईटी में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यशाला “इमर्जिंग टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन’ का दूसरा दिन एक अनूठे और रोमांचक खेल प्रतियोगिता के नाम रहा ।

रोबोट्स को दौड़ाने वाली इस रोबोटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ बीयू के कुलगुरु एस. के. जैन जी,मुख्य अतिथि हाई कोर्ट के माननीय जस्टिस वेद प्रकाश शर्मा , गेस्ट ऑफ ऑनर आदरणीय एडिशनल डीजीपी पवन श्रीवास्तव, बीयू के रजिस्ट्रार आई के मंसूरी के करकमलों द्वारा एवं बीयूआईटी के डायरेक्टर नीरज गौर एव अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया ।बीयूआईटी के डायरेक्टर नीरज गौर ने बताया कि रोबोटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विद्यार्थी अत्यंत उत्साहित हैं।

कोच्चि,वीआईटी वेल्लोर आदि के अतिरिक्त भोपाल के आईईएस, सिस्टेक आदि कॉलेजों की लगभग 25 टीम्स के 85 विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । इस कार्यशाला में विद्यार्थियों द्वारा 300 से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाये गए हैं।बड़ी संख्या में दर्शक दीर्घा में बैठे विद्यार्थी वर्ग का रोमांच चरम पर था। प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और विभागाध्यक्ष पूनम सिंन्हा ने बताया कि रोबोटिक्स प्रतियोगिता के अतिरिक्त मैनिट के वरुण बजाज एवं एनआईटीटीटीआर से अंजलि पोतनिस द्वारा इनोवेशन और स्टार्टअप जैसे जटिल विषय पर दिए गए बेहतरीन व्याख्यान से विद्यार्थी लाभान्वित हो सके। 15 पेपर भी प्रेजेंट किये गए।
इस प्रकार आज का दिन विश्वविद्यालय का पूरा परिसर शोध एवं नवाचार के रंग से सराबोर रहा।

#बरकतुल्लाहविश्वविद्यालय #रोबोटिक्सप्रतियोगिता #तकनीक #छात्रउत्साह