सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : फार्मेसी विभाग, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल द्वारा “QSAR का फार्मास्यूटिकल शिक्षा में महत्व” विषय पर PM-UShA योजना के अंतर्गत 12 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रो. विवेक शर्मा, निदेशक, CRIM द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. नीरज उपमन्यु, प्रो-वाइस चांसलर, सेज यूनिवर्सिटी, भोपाल एवं सदस्य, केंद्रीय फार्मेसी परिषद, नई दिल्ली उपस्थित रहे। उन्होंने QSAR के महत्व पर प्रकाश डालते हुए फार्मास्यूटिकल अनुसंधान में इसकी भूमिका को रेखांकित किया।
PM-UShA योजना के समन्वयक विपिन व्यास ने इस योजना के अंतर्गत करियर-ओरिएंटेड कार्यक्रमों के आयोजन की महत्ता पर चर्चा की और छात्रों को इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यशाला के प्रथम दिन निदेशक प्रदीप सिंगौर, वाइस-प्रिंसिपल, VNS फार्मेसी, भोपाल द्वारा इस कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया, और निदेशक कमल राज परदासनी, MNIT, भोपाल द्वारा “राइबोस्विच आधारित ड्रग डिलीवरी” (Riboswitch-Based Drug Delivery) विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। निदेशक रागिनी गोथलवाल, निदेशक, फार्मेसी विभाग, बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल ने QSAR के विभिन्न शैक्षिक और व्यावसायिक क्षेत्रों में उन्नति एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन निदेशक रचना अखंड गिरी, विभागाध्यक्ष एवं विभाग की समस्त फैकल्टी के सहयोग से किया गया। यह कार्यशाला आगामी दो दिनों तक चलेगी, जिसमें देशभर के विशेषज्ञ QSAR (Quantitative Structure-Activity Relationship) की उपयोगिता एवं फार्मास्यूटिकल शिक्षा में इसकी भूमिका पर व्याख्यान एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण देंगे।
#बरकतुल्लाहविश्वविद्यालय #QSAR #फार्मेसी #कार्यशाला #शिक्षा #PharmaceuticalResearch #ScienceWorkshop #HigherEducation