सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बीयूआईटी में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर कार्यशाला “इमर्जिंग टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन’ का समापन सत्र आयोजित हुआ । उससे पूर्व अंतरराष्ट्रीय कंपनी डेलॉइट हैदराबाद से विषय विशेषज्ञ डॉ संदीप शर्मा द्वारा इंटरेक्टिव सेशन लिया ।


एवं एम्प्रि के वैज्ञानिक एच एन भार्गव द्वारा इनोवेशन और स्टार्टअप जैसे जटिल विषय पर बेहतरीन व्याख्यान दिया जिससे विद्यार्थी अत्यधिक उत्साहित एवं लाभान्वित हो सके। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा छत्रसाल यूनिवर्सिटी, छतरपुर की वाईस चांसलर सुधा तिवारी ने पधारकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।इस अवसर पर बीयू के कुलगुरु डॉ एस. के. जैन,बीयूआईटी के डायरेक्टर नीरज गौर ने अपनी उपस्थिति से हमारा उत्साहवर्धन किया।

जैसा कि विदित है कि कोच्चि,वीआईटी वेल्लोर,महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के अतिरिक्त भोपाल के ओरिएंटल,टीआईटी,आईईएस, एसआईआरटी, सिस्टेक आदि कॉलेजों के लगभग 320 विद्यार्थियों द्वारा रेजिस्ट्रेशन करवाया गया। रोबोटिक्स में लगभग 25 टीम्स के 85 विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। 15 पेपर प्रेजेंट किये गये एवं 84 विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में नवाचार की दिशा में अपनी कला को कैनवास पर उकेरा ।प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और विभागाध्यक्ष पूनम सिंन्हा ने बताया कि समापन सत्र में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। रोबोटिक्स प्रतियोगिता में जीटीएक्स_बोट टीम प्रथम, टेक टाइटन टीम द्वितीय,एवं दीपेश गर्ग टीम तृतीय स्थान पर रही ।प्रोत्साहन पुरुस्कार रोबो ग्रुप-3 को प्रदान किया गया।

पेपर प्रेजेंटेशन में अंकिता एवं साक्षी (यूआईटी,बीयू) प्रथम पुरुस्कार,तनिश करवाकर( यूआईटी,आरजीपीवी) द्वितीय एव अक्षर जैन एव प्रखर पंडोले(यूआईटी,बीयू) ने तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया। चिराग और रजनीश (आरएनटीयू) को प्रोत्साहन पुरुस्कार प्रदान किया गया। इन हाउस पोस्टर मेकिंग इवेंट में तरुण कुशवाहा प्रथम,शुभम द्विवेदी द्वितीय एवं अंकित राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार शोध एवं नवाचार के इस महाकुम्भ का समापन कुलगुरु के आशीर्वचनों के साथ हुआ।

#बरकतुल्लाहविश्वविद्यालय #राष्ट्रीयकार्यशाला #नवाचार #अंतरराष्ट्रीयविशेषज्ञ #शिक्षान्यूज़