सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मधुमक्खियों को हम सभी शहद देने वाली मक्खियों के रूप में जानते हैं या उनके तीखे डंक के कारण उनसे डरते हैं.परंतु इसके अलावा भी पर्यावरण में उनका योगदान होता है| वे पौधों में पराग कणों को फैला कर परागण में मदद करती हैं जिससे वानस्पतिक जगत फलता फूलता है. बढ़ते प्रदूषण तथा कीटनाशकों के अंधाधुंध उपयोग से अन्य कीटों के साथ मधुमक्खियों के अस्तित्व पर भी संकट गहरा गया है तथा कृषि उत्पादन एवं पूरा वानस्पतिक जगत भी प्रभावित हो रहा है |
इसी को ध्यान में रखते हुए बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय परिसर में ‘बी ट्रेल’ बनाई गई है जो कि विद्यार्थियों में मधुमक्खियों के प्रति जागरूकता पैदा करने का काम करेगी | उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में कृषि, जैव विविधता जैसे कई पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं एवं कुलगुरु एस के जैन के नेतृत्व में विश्विद्यालय ऐसे विद्यार्थियों को field based experiential learning के अवसर प्रदान करता है | इस ‘बी ट्रेल’ का उद्घाटन कुलगुरू Prof एस के जैन द्वारा किया गया |
मध्य प्रदेश की पहली इस ‘बी ट्रेल’ के निर्माण में मुंबई की संस्था Under The Mango Tree का तकनीकी सहयोग लिया गया है तथा DCB Bank द्वारा अपने CSR के तहत इसे स्थापित किया जा रहा है|
इस अवसर पर प्रो. श्रीनिवास, लक्ष्मी, एवं DCB बैंक के अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खंडेकर तथा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं विद्यार्थी उपस्थित थे |
#बरकतुल्लाहयूनिवर्सिटी #बी_ट्रेल #मध्यप्रदेश #पर्यावरण