सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कुलाधिपति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय / महामहिम राज्यपाल के द्वारा बरकतउल्ला विश्ववि‌द्यालय भोपाल की कार्य परिषद में सदस्यों का नाम निर्देशन किया गया है. कार्य परिषद में डॉक्टर दीपक पालीवाल, निदेशक पंडित सुंदर लाल शर्मा केंद्रीय व्यवसायिक शिक्षा संस्थान, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, सेवा निवृत्त अपर संचालक शिक्षा विभाग, अनिल कुमार पिल्लई समाज सेवी, डॉक्टर किरण शेजवार, सुविख्यात चिकित्सक, विक्रांत सिंह कुमरे, अधिवक्ता उच्चतम न्यायालय तथा डॉक्टर भारती कुम्भारे साटनकर को आगामी तीन वर्ष के लिए महामहिम राज्यपाल तथा कुलाधिपति बरकतउल्ला विश्वविद्यालय द्वारा नामांकित किया गया है। इन सभी सदस्यों का कार्यकाल आगामी तीन वर्ष का रहेगा।

#बरकतउल्ला_विश्वविद्यालय #कार्य_परिषद #राज्यपाल #नाम_निर्देशन #विश्वविद्यालय_प्रशासन #भोपाल_समाचार