सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की पर्यावरण विज्ञान की छात्राओं ग्रेसी पवार एवं करुणा ने तेलंगाना बायोडायवर्सिटी ( जैवविविधता) बोर्ड द्वारा आयोजित 3 दिवसीय National Youth Biodiversity Conference (राष्ट्रीय युवा जैवविविधता सेमिनार) में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
इसमें देश भर के राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 650 प्रविष्टियों में से 70 युवाओं का चयन हुआ।मध्यप्रदेश की इन बालिकाओं द्वारा मध्यप्रदेश की ट्राइबल कम्युनिटी को बहुत सुंदर तरीके जीवंत रीप्रेजेंट किया गया जिसे कार्यक्रम अधिकारी सेक्रेटरी जनरल कालीचरण व राज्यपाल महोदय द्वारा बहुत सराहा गया।
इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न विशेषज्ञों ने जैव विविधता से संबंधित जानकारिया से समस्त प्रतिनिधियों को अवगत कराया, साथ ही विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत करुणा को जैवविविधता संरक्षण स्किट में प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों ने “हैदराबाद डिक्लेरेशन” बनाया व उसपर हस्ताक्षर किए एवं अंत में उसे माननीय राज्यपाल को सौंपा गया।
जैव विविधता के क्षेत्र में होने वाले इस राष्ट्रीय सेमिनार के समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेलंगाना के राज्यपाल जिष्णुदेव वर्मा रहे उनके स्वागत का अवसर छात्रा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पर्यावरण एवं सरोवर विज्ञान विभाग की छात्रा ग्रेसी पवार को मिला। राज्यपाल महोदय ने सभी प्रतिनिधियों को पुरस्कार वितरित कर जैव विविधता के क्षेत्र में होने वाले कार्यो की सराहना की।
मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने में इन बालिकाओं के साथ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पर्यावरण एवं सरोवर विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष अभिलाषा भावसार का मार्गदर्शन रहा l
#बरकतउल्लाविश्वविद्यालय #जैवविविधता #पर्यावरण #NationalBiodiversity #MadhyaPradesh #YouthConference