सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पीएम उषा परियोजना के अंतर्गत बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के इनक्यूबेशन सेंटर,प्लेसमेंट सेल एवं कॉमर्स विभाग संयुक्त रूप से एक्सीलरेशन,स्किल एंड इनोवेशन, विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला के प्रारंभिक सत्र में विषय विशेषज्ञ डॉ. फिरोज खान सूरी, चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर आई ई सी टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेटर आइसर ने अपने व्याख्यान का परिचय दिया। इस अवसर पर बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरु प्रो. एस. के. जैन कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेl उन्होंने छात्रों को स्टार्टअप एवं प्लेसमेंट को लेकर छात्रों संबोधित किया। पी एम उषा परियोजना के नोडल ऑफिसर प्रो विपिन व्यास ने पीएम उषा के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा एवं संरचना से छात्रों को परिचित कराया। कार्यशाला मे प्रोफेसर अंशुजा तिवारी ने स्वागत भाषण दिया एवं कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ आर के गर्ग ने कार्यशाला का परिचय दिया एवं डॉ रूपाली शेवलकर ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। । कार्यक्रम के तृतीय सत्र में विशेष आमंत्रित विशेषज्ञ डॉक्टर फिरोज खान सूरी जी ने इनोवेशन एवं स्किल्स पर अपना व्याख्यान विस्तृत रूप से दिया एवं छात्रों से चर्चा की। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष एवं शिक्षक उपस्थित हुए। कार्यशाला में लगभग 100 छात्रों ने पंजीयन कराया।