आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट मॉनगनुई में खेला जा रहा है। बारिश की वजह से 11 ओवर के बाद खेल रूका हुआ है। न्यूजीलैंड ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं। मिचेल ने 24 गेंदों पर 18 रन और फिलिप्स ने 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले फील्डिंग चुनी
टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम ने पहले फील्डिंग चुनी। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। न्यूजीलैंड को पहला झटका 9 रन के स्कोर पर लगा। ओपनर फिन एलन राशिद हुसैन की गेंद पर शोरिफुल इस्लाम को कैच देकर पवेलियन लौट गए। एलन ने 5 गेंदों का सामना कर 2 रन बनाए। वहीं दूसरे ओपनर टिम सेफर्ट ने डेरियल मिचेल के साथ मिलकर 36 गेंदों पर 49 रन की साझेदारी की। सेफर्ट ने 23 गेंदों का सामना कर 43 रन बनाए।
शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब ने 1-1 विकेट लिए
बांग्लादेश की ओर से शोरिफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब ने 1-1 विकेट लिए। शोरिफुल ने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट और तंजीम हसन साकिब ने 2 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिए।
बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे
बांग्लादेश ने नेपियर में खेले गए तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। नेपियर में बुधवार को खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खो कर 134 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट चेज कर लिया। बांग्लादेश से शोरिफुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए, वहीं, लिट्टन दास 42 रन बना कर नाबाद रहे।