आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर जोश क्लार्कसन, तेज गेंदबाज विल ओ रुर्के और लेग स्पिनर आदित्य अशोक को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। वहीं टीम की कप्तानी टॉम लैथम को सौंपी गई है।
केन विलियमसन सहित सीनियर्स खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज 17 दिसंबर से खेलना है। इस सीरीज से नियमित कप्तान केन विलियमसन सहित टीम के सीनियर खिलाड़ी टिम सउदी, डेरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कॉन्वे को आराम दिया गया है। ये सभी खिलाड़ी अभी बांग्लादेश के दौरे पर हैं और दो टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम का हिस्सा हैं।
ये भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे। वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को भारत से हार का सामना करना पड़ा था। वर्ल्ड कप के बाद सभी बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत से ढाका रवाना हो गए थे। वहीं ईश सोढ़ी भी पहले वनडे के लिए टीम के हिस्सा हैं। उन्हें दूसरे और तीसरे मुकाबले से आराम दिया गया है।
चोट की वजह से कई खिलाड़ी चयन के लिए नहीं थे उपलब्ध
न्यूजीलैंड टीम को चोट से जूझना पड़ा रहा है। कई खिलाड़ी चोटिल हैं। माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, लॉकी फग्र्यूसन, जम्स नीशम, बेन लिस्टर और हेनरी शिपली चोट की वजह से जूझ रहे हैं और इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे।
क्लार्कसन ने डोमेस्टिक टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से किया है शानदार प्रदर्शन
जोश क्लार्कसन ने घरेलू डोमेस्टिक टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 68 लिस्ट ए मैचों में 1, 748 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल है। उनका औसत 32.37 का रहा है। जबकि स्ट्राइक रेट 99.48 का है। इसके साथ ही वह 27 विकेट भी ले चुके हैं।
आदित्य अशोक खेल चुके है टी-20
लेग स्पिनर आदित्य अशोक न्यूजीलैंड के लिए एक टी-20 मैच खेल चुके हैं। उन्हें एक विकेट भी मिला था।
विल ओरुर्के को लिस्ट ए में लिए हैं 27 विकेट
22 साल के विल ओरुर्के ने 17 मैच खेले हैं और 5.01 की इकोनॉमी रेट से 27 विकेट लिए हैं।
वनडे के लिए न्यूजीलैंड टीम
टॉम लैथम (कप्तान), आदित्य अशोक (मैच 2 और 3), फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, हेनरी निकोल्स, विल ओ’रूर्के, रचिन रवींद्र, ईश सोढ़ी ( मैच 1) और विल यंग।