सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल  : बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने 16 नवंबर को अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे कर लिए है। 18 नवंबर को ट्रांसपेरैंसी इंटरनेशनल बांग्लादेश की तरफ से जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के शासन में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा बढ़ी है। यूनुस प्रशासन अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराधों को रोकने में नाकाम रहा है।

इस रिपोर्ट के अनुसार 5 से 20 अगस्त के बीच ही अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराध के 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आये थे, जिसमें 9 अल्पसंख्यकों की मौत हो गई थी। इन मामलों में सरकार ने अपराधियों की पहचान करने और उन्हें सजा देने में लापरवाही बरती है।

शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासतौर पर हिंदुओं के खिलाफ हमले बढ़े हैं। इस दौरान दुर्गा पूजा और दूसरे धार्मिक कार्यक्रमों को निशाना भी बनाया गया है। इन 100 दिनों में बांग्लादेश की 22 जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और शिल्पकला एकेडमी पर हमले हुए।

इन हमलों की वजह से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मेलों पर प्रतिबंध भी लगाना पड़ा।

यूनुस राजनीतिक विरोधियों को बना रहे हैं निशाना

द राइट्स एंड रिस्क एनालिसिस ग्रुप (RRAG) ने एक रिपोर्ट में बताया है कि यूनुस प्रशासन शेख हसीना की पुरानी सरकार से ज्यादा अलग नहीं है। यूनुस सरकार में देश में अल्पसंख्यकों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके अलावा यूनुस प्रशासन ताकत का इस्तेमाल करके अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रहे हैं।

यूनुस प्रशासन ने 1598 केसों में 2 लाख से ज्यादा लोगों को निशाना बनाया है। इनमें से ज्यादातर ऐसे लोग थे, यूनुस के राजनीतिक विरोधी थे।

अगस्त से लगातार हो रहे हैं हिंदुओं पर हमले

बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद से ही लगाता हिंदुओं पर हमले के मामले सामने आ रहे थे। देश में कई जगहों पर हिंदू मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया था। कुछ ही दिन पहले, चटगांव में इस्कॉन संगठन के सचिव और 18 लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। उन पर चटगांव के न्यू मार्केट में आजादी स्तंभ पर लगे नेशनल फ्लैग से ऊपर भगवा ध्वज फहराने का आरोप था। इस ध्वज पर ‘सनातनी’ लिखा हुआ था।

बांग्लादेश में हिंसा के बाद पूर्व PM शेख हसीना 5 अगस्त को भारत आ गई थीं। उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 22 अगस्त को अंतरिम सरकार ने हसीना और उनके परिवार के लोगों के डिप्लोमैटिक पासपोर्ट भी रद्द कर दिए थे।

इसके बाद 8 अगस्त को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हुआ था। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को इस सरकार का चीफ एडवाइजर बनाया गया था।

बांग्लादेश में इस्कॉन पर विवादित टिप्पणी से हिंदुओं में नाराजगी:विरोध में सड़कों पर उतरे; आरोप- आर्मी ने बेरहमी से पीटा, कई जख्मी

बांग्लादेश के चटगांव में ISKCON मंदिर और सनातन धर्म पर विवादित टिप्पणी से हिंदुओं में नाराजगी है। इसे लेकर हजारों की संख्या में हिंदू समुदाय ने प्रदर्शन किया। विरोध में जब हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए तो आर्मी ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।

उधर, चटगांव पुलिस के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर काजी तारेक अजीज ने बताया कि विवादित पोस्ट शेयर करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान हिंदू संगठनों ने विरोध किया और आरोपी को सौंपने की मांग करने लगे। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया, एक पुलिसकर्मी पर एसिड भी फेंका गया। इस झड़प में 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

#बांग्लादेश #अंतरिमसरकार #100दिन #राजनीति