आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला बांग्लादेश ने 150 रन से जीता। यह बांग्लादेश का अपने घरेलू मैदान पर टेस्ट में न्यूजीलैंड पर पहली जीत है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला सिलहट में खेला गया।
बांग्लादेशी टीम पिछले 24 महीने में दूसरी बार न्यूजीलैंड से टेस्ट मुकाबला जीतने में सफल हुई है। इससे पहले बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को पिछले साल के शुरुआत में उसके घर में 8 विकेट से हराया था। दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।
आखिरी दिन तजामुल इस्लाम ने दो विकेट लिए
बांग्लादेश को जीत के लिए आखिरी दिन 3 विकेट की जरूरत थी। तजामुल इस्लाम ने दो विकेट लिए। बांग्लादेश को पांचवे दिन पहली सफलता नईम इस्लाम ने डेरियल मिचेल को तजामुल इस्लाम को कैच आउट कराकर दिलाई। न्यूजीलैंड का आठवां विकेट 132 रन पर गिरा। मिचेल ने 120 गेंदों का सामना कर 58 रन बनाए। वहीं आखिरी दोनों विकेट तजामुल इस्लाम के नाम रहा। उन्होंने पहले टिम सउदी को जाकिर हसन के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। सउदी ने 24 गेंदों का सामना कर 34 रन बनाए। वहीं इस्लाम ने ईश सोढ़ी को भी जाकिर हसन के हाथों कैच कराकर आउट किया और टीम को जीत दिलाई।
न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए थे 218 रन
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 49 ओवर के बाद 7 विकेट खोकर 113 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड को जीत के लिए आखिरी दिन 218 रन की जरूरत थी। इससे पहले बांग्लादेश ने पहली पारी में 310 और दूसरी पारी में 338 रन बनाए थे। जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 317 रन ही बना पाई थी। वहीं दूसरी पारी में कीवी टीम 181 रन ही बना सकी।
दूसरी पारी में नजमुल हुसैन शांतो ने बनाया शतक
बांग्लादेश के लिए दूसरी पारी में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 198 गेंदों पर 105 रनों की दमदार पारी खेली। शांतो के अलावा मुशफिकुर रहीम ने 67 और मेहदी हसन मिराज ने भी 50 रनों की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। इस तरह बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 338 रन बना दिए और न्यूजीलैंड को 332 रनों का लक्ष्य मिला।