सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बांग्लादेश में वर्ष 2024 के विरोध प्रदर्शनों के दौरान कथित पुलिस अत्याचार का मामला अब न्यायिक कार्रवाई के दौर में पहुंच चुका है। बांग्लादेश के अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने ढाका के पूर्व पुलिस आयुक्त हबीबुर रहमान हबीब और सात अन्य पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। यह निर्णय न्यायमूर्ति एम. गुलाम मुर्तुजा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने रविवार को सुनाया।

मामले के अनुसार, आरोपियों पर प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल प्रयोग, विशेष रूप से ढाका के चंखरपुल क्षेत्र में भीड़ पर गोली चलाने का आरोप है। बताया गया कि तत्कालीन पुलिस आयुक्त हबीब ने ही गोली चलाने का आदेश दिया था। इस आदेश के बाद कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी।

अभियोजन पक्ष द्वारा पेश किए गए औपचारिक आरोपों को न्यायाधिकरण ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मामले की अगली सुनवाई 3 जून निर्धारित की है। गौरतलब है कि हबीब सहित चार आरोपी इस समय फरार हैं जबकि शेष चार आरोपी जेल में बंद हैं। इनमें से चारों ने अदालत में आरोप स्वीकार भी कर लिए हैं।

यह मामला बांग्लादेश में पुलिस जिम्मेदारी और मानवाधिकारों के उल्लंघन की दिशा में न्यायिक जांच के महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।

#बांग्लादेश #पुलिसआयुक्त #अत्याचार #अंतरराष्ट्रीयन्यायाधिकरण #ढाका #विद्रोह #3जूनसुनवाई