सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने बांग्लादेश दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए मेंस टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका को 4 मार्च से बांग्लादेश में 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज खेलना है।

शुरुआती 2 टी-20 मुकाबलों में चरिथ असलंका श्रीलंका की कप्तानी करेंगे। वहीं तीसरे मुकाबले में रेगुलर कप्तान वनिंदू हसरंगा वापसी कर लेंगे।

पथुम निसांका सीरीज से बाहर

अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में इंजर्ड हुए ओपनर पथुम निसांका दौरे से बाहर हो गए हैं। उन्हें इंजरी से रिकवर करने में ज्यादा टाइम लगेगा। बोर्ड ने बताया कि निसांका को स्क्वॉड में सिलेक्ट किया गया था लेकिन इंजरी के कारण उन्हें आराम दिया गया।

बैन के कारण शुरुआती 2 मैच नहीं खेलेंगे हसरंगा

श्रीलंका के रेगुलर कप्तान वनिंदू हसरंगा शुरुआती 2 टी-20 नहीं खेल सकेंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली टी-20 सीरीज में उन्होंने अंपायर के फैसले का विरोध किया था। इसी कारण उन पर 2 मैच का बैन लगा। इस कारण अब उनकी जगह असलंका टीम की कमान संभालेंगे।

शनाका की वापसी, मैथ्यूज भी टीम में

पूर्व कप्तान दसुन शनाका की टी-20 टीम में वापसी हुई है। वहीं एंजलो मैथ्यूज भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। अविष्का फर्नांडो को निसांका की जगह शामिल किया गया। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से वापसी करने वाले मिस्ट्री स्पिनर अकिला धनंजय भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

13 मार्च से शुरू होगी वनडे सीरीज

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच 3 टी-20 की सीरीज 4 से 9 मार्च तक खेली जाएगी। फिर तीनों मुकाबले सिलहट में होंगे। 13, 15 और 18 मार्च को 3 वनडे खेले जाएंगे। वहीं 22 मार्च से टेस्ट सीरीज होगी। दूसरा टेस्ट 30 मार्च से शुरू होगा। पहला टेस्ट सिलहट और दूसरा चट्टोग्राम में खेला जाएगा।

टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका का स्क्वॉड

वनिंदू हसरंगा (कप्तान), चरिथ असलंका (उप कप्तान), कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजलो मैथ्यूज, दसुन शनाका, महीश तीक्षणा, धनंजय डी सिल्वा, कुसल परेरा, दिलशान मदुशंका, नुवान थुषारा, मथीश पथिराना, अकिला धनंजय, बिनुरा फर्नांडो, कमिंडु मेंडिस, अविष्का फर्नांडो और जेफरी वांडरसे।