सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पूर्व क्रिकेटर श्रीवत्स गोस्वामी ने बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB ) की फर्स्ट डिवीजन लीग के मैच में फिक्सिंग का आरोप लगाया है। CAB के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने टूर्नामेंट लीग समिति से इसकी रिपोर्ट मांगी है।
गोस्वामी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर मोहम्मडन स्पोर्टिंग और टाउन क्लब के बीच मैच के दो वीडियो शेयर करते हुए स्पोर्टिंग क्लब के बल्लेबाजों के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाया है।
गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो भी पोस्ट किए
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, यह कोलकाता क्लब क्रिकेट में एक सुपर डिवीजन मैच है, दो बड़ी टीमें ऐसा कर रही हैं, क्या आपको पता है कि यहां क्या हो रहा है? मुझे यह देखकर शर्म आती है कि मैंने वह खेल खेला जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे क्रिकेट पसंद है और मुझे बंगाल में खेलना पसंद है, लेकिन यह देखकर मेरा दिल टूट जाता है। क्लब क्रिकेट बंगाल क्रिकेट का दिल और आत्मा है, कृपया इसे बर्बाद न करें। मुझे लगता है कि इसे ‘गॉट अप’ क्रिकेट कहा जाता है। अब मीडिया कहां है?”
गोस्वामी के शेयर किए गए पहले वीडियो में दिख रहा है कि दाएं हाथ का एक बल्लेबाज गेंद को स्टंप की ओर आने पर छोड़ देता है। जिसकी वजह से गेंद विकेट पर लग जाती है और वह आउट होकर मैदान से बाहर चला जाता है। वहीं दूसरे वीडियो में बाएं हाथ का बल्लेबाज वाइड गेंद पर क्रीज से बाहर आकर खेलता है। इस दौरान विकेटकीपर स्टंप आउट कर देता है।
इस मैच में टाउन क्लब ने शाकिब हबीब गांधी के 233 रनों की बदौलत 446 रन बनाए। जवाब में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब ने 9 विकेट पर 281 रन ही बना सकी।
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बुलाई बैठक
बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने मामले को गंभीरता से लते हुए टूर्नामेंट कमेटी की 2 मार्च को बैठक बुलाई। गांगुली ने कहा कि 2 मार्च को कमेटी की बैठक बुलाई गई है। वहीं फील्ड अंपायर से भी रिपोर्ट मांगी गई है।