भोपाल। प्रकाश झा की आने वाली वेब सीरीज आश्रम – 3 शूटिंग राजधानी में किए जाने को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान जेल रोड पर चक्का जाम करते हुए कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ ही वेब सीरीज के डायरेक्टर प्रकाश झा पर स्याही फेंक दी। विरोध प्रदर्शन कर रहे संगठन के पदाधिकारियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि, बजरंग दल भोपाल मैं आश्रम-3 शूट नहीं होने देगा, और हम इसका खुलकर विरोध करते है,
प्रकाश झा को भगवान सद्बुद्धि दे, और वह भारतीय संस्कृति को अपमानित करके अश्लील फिल्म बनाना बंद करें। संगठन में चेतावनी दी कि यदि वेब सीरीज की शूटिंग जारी रही तो बजरंग दल सीधी कार्रवाई करने के लिए विवश होगा। हंगामे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल सहित आला अधिकारी की मौके पर पहुंच गए जिन्होंने स्थिति को नियंत्रण में किया।