सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत के स्टार पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट बजरंग पूनिया ने नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) के फैसले के खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। बजरंग पर NADA ने प्रतिबंध लगाया था, जिसका कारण उनके द्वारा 10 मार्च को सोनीपत में ट्रायल्स के दौरान यूरीन का नमूना देने से इनकार करना बताया गया था। NADA ने इस आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की थी।

अब, बजरंग ने अक्टूबर में होने वाली वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए इस प्रतिबंध के खिलाफ कोर्ट में अपील की है। उन्होंने अपने प्रतिबंध को चुनौती देते हुए NADA के फैसले को पलटने की मांग की है ताकि वह आगामी प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें।

यह मामला भारतीय खेल जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि बजरंग पूनिया ने देश का नाम रोशन करते हुए कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। उनके फैंस और समर्थक इस केस पर कोर्ट के फैसले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।