सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुंबई – बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड के शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो गए। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर ₹150 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस ₹70 से 114.29% ज्यादा है। वहीं, क्रॉस लिमिटेड का शेयर ₹240 के इश्यू प्राइस पर ही लिस्ट हुआ। टॉलिन्स टायर्स का शेयर BSE पर ₹227 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 0.45% ज्यादा है। NSE पर इसका शेयर ₹228 पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 0.9% ऊपर है।

IPO के आंकड़े

तीनों कंपनियों के IPO 09 से 11 सितंबर तक ओपन थे। बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO 67.43 गुना, क्रॉस लिमिटेड का IPO 17.66 गुना, और टॉलिन्स टायर्स का IPO 25.03 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का IPO** ₹6,560 करोड़ का था, जिसमें ₹3,560 करोड़ के फ्रेश शेयर और ₹3,000 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे गए थे।

क्रॉस लिमिटेड** का IPO ₹500 करोड़ का था, जिसमें ₹250 करोड़ के फ्रेश शेयर और ₹250 करोड़ के शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे गए थे।

टॉलिन्स टायर्स** का IPO ₹230 करोड़ का था, जिसमें ₹200 करोड़ के फ्रेश शेयर और ₹30 करोड़ के शेयर OFS के तहत बेचे गए।

क्या है IPO?

कंपनी जब पहली बार अपने शेयर्स आम जनता के लिए जारी करती है, तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) कहते हैं। कंपनियां अपनी व्यापारिक जरूरतों के लिए पैसे जुटाने के उद्देश्य से IPO लाती हैं।