सिडनी । ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को राष्ट्रीय चयन समिति का नाय अध्यक्ष बनाया गया है। बेली को ट्रेवर होन्स की जगह नया अध्यक्ष बनाया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने बेली के चयन की घोषणा की है। बेली की परीक्षा इस साल टी20 विश्व कप के लिए टीम चयन के दौरान होगी। उनकी अध्यक्षता में ही चयन समिति को घरेलू एशेज सीरीज और उपमहाद्वीप के दौरे के लिए टीम का चयन करना है। बेली ने कहा, ‘मैं होन्स को उनके अहम योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सफलता में अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने मुझे भी खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मदद की थी।’
वहीं सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने कहा कि सीए ने बेली और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ जुड़ने के लिए पैनल के तीसरे सदस्य की भी तलाश शुरू कर दी है। वहीं इससे पहले पूर्व अध्यक्ष हेन्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह पहली बार साल 1991 में चयन पैनल से जुड़े थे। होन्स के पहले कार्यकाल में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 5 एशेज सीरीज जीती हैं।