आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। बुधवार को मलाइका को उनकी बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा के साथ मुंबई में देखा गया।
इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में एक तरफ जहां मलाइका एथनिक लुक में दिखीं। वहीं अमृता का कूल अंदाज देखने को मिला।
मलाइका और अमृता का लुक
मलाइका ने बेज एंड ब्लैक सिंपल सलवार सूट पहना है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लुक को उन्होंने ब्लैक गॉगल्स के साथ कम्पलीट किया है। अमृता की बात करे तो उन्होंने ब्लैक जीन्स और व्हाइट ओवर-साइज शर्ट पहनी है। कर्ली हेयर और ब्लैक गॉगल्स में अमृता काफी गॉर्जियस लग रही हैं। दोनों बहनों ने साथ में पैपराजी को पोज दिए। इस दौरान मलाइका के साथ उनका पेट डॉग कैस्पर भी था।
मलाइका का वर्कफ्रंट
मलाइका अरोड़ा को कुछ महीने पहले उनके ओटीटी डेब्यू रियलिटी शो मूविंग इन विद मलाइका में देखा गया था। इस शो को फैंस ने काफी पसंद भी किया था। इसके अलावा वह गुरु रंधावा के हालिया रिलीज सॉन्ग ‘तेरा की ख्याल’ में नजर आई थीं।
उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने अरबाज खान से शादी की थी फिर 2017 में दोनों का तलाक हो गया। अब वह बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं।