सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय महिला टीम बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है। भारतीय महिलाओं ने पहली बार इस टूर्नामेंट के खिताबी दौर में जगह बनाई है, जहां उनका सामना रविवार को थाईलैंड से होगा।

मलेशिया में चल रही चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में शनिवार को भारत ने दो बार की चैंपियन जापान को 3-2 से हराया। प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में थाईलैंड ने इंडोनेशिया को 3-1 से मात दी।

ऐसे चला सेमीफाइनल मुकाबला

पहले मुकाबले में पीवी सिंधु को आया अहोरी के हाथों 17-21, 2-22 की हार का सामना करना पड़ा।

वर्ल्ड नंबर-23 त्रिशा जोली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने डबल्स मैच में नामि मात्सुयामा और शाइदा को 21-17, 16-21, 22-20 से हराया। इससे स्कोर 1-1 से बराबर हुआ।

अस्मिता चालिहा ने नओमी ओकूहारा को 21-17, 21-14 से हराया और भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी।

अश्विनी और पीवी सिंधु की जोड़ी रेना और अयाको से 14-21, 11-21 से हार गई। इस हार से स्कोर 2-2 की बराबरी पर आ गया।

17 साल की अनमोल खरब ने नात्सुकि निदाइरा को 21-14, 21-18 से हराते हुए भारत को 3-2 की जीत दिला दी।

क्वार्टर फाइनल में हॉन्गकॉन्ग को 3-0 से हराया था

भारतीय विमेंस टीम ने क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को हांगकांग को 3-0 से हराया था। टीम ने पहली बार टॉप-4 में प्रवेश किया। इसी के साथ महिला टीम ने पहली बार टूर्नामेंट में मेडल पक्का कर लिया।

अब भारत का मुकाबला जापान से होगा। टॉप सीड चीन को हराकर ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने के बाद भारत ने पीवी सिंधु, अस्मिता चालिहा और अश्विनी पोनप्पा तथा तनीषा क्रास्टो की डबल्स जोड़ी की जीत के दम पर हॉन्गकॉन्ग को हराया।

सिंधु ने हैप्पी को 2-1 से हराया

स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने चोट के कारण चार महीने बाद शानदार वापसी की है। क्वार्टर फाइनल के पहले मैच में सिंधु ने लो सिन यान हैप्पी के खिलाफ मजबूत शुरुआत की। उन्होंने हैप्पी के खिलाफ 21-7, 16-21, 21-12 से जीत दर्ज करके भारत को बढ़त दिला दी।

क्रैस्टो-पोनप्पा की जोड़ी 2-0 से जीती

तनिषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की विमेंस डबल्स जोड़ी क्वार्टर फाइनल के दूसरे मैच में युंग नगा टिंग और युंग पुई लैम की जोड़ी को हराया। वर्ल्ड की 21वीं रैंक की क्रैस्टो और पोनप्पा की जोड़ी ने 18वीं रैंक की जोड़ी को 21-10, 21-14 से हराकर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के काफी करीब पहुंचा दिया।

इसके बाद अस्मिता चालिहा ने येओंग सुम यी पर 21-12, 21-13 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल मैच खत्म किया। भारतीय मेंस टीम आज अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान से भिड़ेगी।