आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी सोशल मीडिया पर बेहद कम एक्टिव होते हैं। ऐसे में उनका लाइव सेशन करना उनके फैंस के लिए बहुत ही स्पेशल होता है। हाल ही में पंकज ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस को सरप्राइज किया। मजेदार बात यह रही कि पंकज यही भूल गए कि वो फैंस से क्या शेयर करने के लिए लाइव आए थे।

बोले- मेरी आदत है, अक्सर भूल जाता हूं

बुधवार को लाइव आकर पंकज ने कहा, ‘हैलो.. पर मैं भूल ही गया कि मैं लाइव क्यों आया था.. यह मेरी पुरानी आदत है, जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं अक्सर भूल जाता हूं।

इसके बाद पंकज फैंस के मैसेज पढ़ने में बिजी हो गए। उन्होंने कई बार याद करने की कोशिश की कि वो लाइव क्या आए हैं पर उन्होंने वजह याद नहीं आई।

इस दौरान पंकज ने कहा, ‘ये बहुत ही अजीब है कि आप लाइव आएं और क्या कहने आए हैं वो ही भूल जाएं।’

याद आया तो पोस्ट शेयर करूंगा: पंकज

इस 2 मिनट के लाइव सेशन के बाद पंकज ने अपने फैंस से माफी मांगी और यह कहते हुए सेशन एंड किया कि जब उन्हें याद आ जाएगा तब इस बारे में शेयर करेंगे। उन्होंने कहा- ‘जब मुझे याद आ जाएगा तब या तो फिर से लाइव आकर अनाउंस करूंगा या फिर एक पोस्ट शेयर करूंगा कि याद आ गया।’ पंकज के इस लाइव सेशन को 13 हजार यूजर्स ने अटैंड किया।

फैंस बोले- उम्मीद है यह प्रमोशनल स्टंट नहीं है

पंकज के इस सेशन के बाद उनके फैंस कन्फ्यूज रह गए। कईयों का मानना है कि पंकज इस तरह अपनी अगली फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि बस इतनी उम्मीद है कि यह प्रमोशनल स्टंट ना हो।

वहीं कुछ यूजर्स ने पंकज की मासूमियत की तारीफ की।

‘मैं अटल हूं’ है पंकज की अगली फिल्म

वर्क फ्रंट पर पंकज की अपकमिंग फिल्म ‘मैं अटल हूं’ हैं। यह देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है, जिसमें पंकज लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इस साल 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर इसका ट्रेलर रिलीज हो सकता है। इस फिल्म के अलावा पंकज ‘मिर्जापुर-3’ में भी कालीन भैया के रोल में नजर आएंगे।