सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का टीजर बुधवार को रिलीज हो चुका है। यह फिल्म इस साल अप्रैल में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसमें अक्षय और टाइगर के अलावा साउथ के सुपरस्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। दूसरी तरफ मंगलवार को अजय देवगन ने भी अनाउंस किया कि उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘मैदान’ इस साल ईद पर रिलीज होगी। ऐसे में ‘मैदान’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का क्लैश होना लगभग तय है।

2 साल में 5 बार अनाउंस हो चुकी है ‘मैदान’ की रिलीज डेट

‘मैदान’ के मेकर्स ने 2019 में इसकी शूटिंग शुरू की थी तब अनाउंस किया गया था कि यह फिल्म 11 दिसंबर 2020 को थिएटर्स में रिलीज होगी। हालांकि, कोविड के चलते इसकी शूटिंग एक से डेढ़ साल तक अटकी रही। मई 2021 में साइक्लोन ताउते की वजह से फिल्म का सेट भी पूरी तरह तहस-नहस हो गया था।

‘RRR’ से भी होने वाला था क्लैश

इसके बाद 2021 में दशहरा पर भी इसे रिलीज करने की तैयारी थी पर तब ‘RRR’ से होने वाले क्लैश के चलते मेकर्स ने इसे फिर से टाल दिया। इसके बाद मेकर्स ने इसे 3 जून 2022 में थिएटर्स में रिलीज करने का प्लान किया था पर पोस्ट-प्रोडक्शन वर्क पूरा ना हो पाने के चलते यह रिलीज नहीं हुई।

फिल्म 23 जून 2023 में भी रिलीज होने वाली थी। मेकर्स ने इसका टीजर भी रिलीज कर दिया था पर कुछ वजहों से इसे फिर से टाल दिया गया। अब फाइनली यह इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही है।

लीजेंड्री फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम के रोल में होंगे अजय

‘मैदान’ का निर्देशन ‘बधाई हाे’ फेम डायरेक्टर अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने किया है। वहीं बोनी कपूर और जी स्टूडियोज इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में अजय लीजेंड्री फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम का रोल प्ले करते दिखेंगे, जिन्हें फादर ऑफ इंडियन फुटबॉल भी कहा जाता है। फिल्म में अजय के अलावा प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली एक्टर रुद्रनील घोष भी नजर आएंगे।

ईद पर टकराएंगी पृथ्वीराज की ही दो फिल्में

खास बात यह है इस साल ईद पर सिर्फ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और मैदान के बीच ही क्लैश नहीं हाेगा। बल्कि सुपरस्टार पृथ्वीराज की दो फिल्में भी एक साथ रिलीज होंगी। जहां एक तरफ वो ‘बड़े मियां छोटो मियां’ में विलेन का रोल कर रहे हैं। वहीं इसी दिन उनकी फिल्म ‘आडु जीवितम’ भी रिलीज होनी है, जिसमें वो लीड रोल में नजर आएंगे।