सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में नजर आने वाले हैं। एक्टर के बीते कुछ साल फ्लॉप फिल्मों के नाम रहे हैं। पिछले 2 सालों में अक्षय की फिल्में बच्चन पांडे, मिशन रानीगंज, सेल्फी, रामसेतु लगातार फ्लॉप रही थीं। अब फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के लॉन्च इवेंट में अक्षय ने इस पर बात की है। उनका मानना है कि वो अलग-अलग जॉनर की फिल्में करना चाहते थे।
अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्मों पर कहा है, ‘ऐसा नहीं है कि मैंने ये समय पहले नहीं देखा है। एक समय ऐसा भी रहा जब मेरे करियर में लगातार 16 फिल्में एक साथ फ्लॉप हो गई थीं, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी और काम करता गया। ये (बड़े मियां छोटे मियां) एक ऐसी फिल्म है, जिसमें हम सबने कड़ी मेहनत की है और अब हम इसके परिणाम के इंतजार में हैं। आशा करता हूं कि ये फिल्म हमारे लिए गुड लक लेकर आए।’
3 साल से हिट के इंतजार में हैं अक्षय कुमार
बताते चलें कि अक्षय कुमार की आखिरी हिट फिल्म साल 2023 की OMG-2 थी। इसके पहले उनकी फिल्में सम्राट पृथ्वीराज, बेल बॉटम, बच्चन पांडे, रक्षाबंधन, रामसेतु, सेल्फी और मिशन रानीगंज जैसी तमाम फिल्में फ्लॉप रही थीं। इस बीच उनकी कटपुतली और अतरंगी रे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं, जिन्हें दर्शकों का प्यार मिला था।
अक्षय की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर और अलाया फर्नीचरवाला अहम किरदारों में हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में साउथ स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नेगेटिव रोल में हैं।
इस साल रिलीज होंगी अक्षय की 9 फिल्में
10 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के बाद अक्षय कुमार की इस साल 8 फिल्में और रिलीज होने वाली हैं। इनमें सफीरा, सिंघम अगेन, स्काय फोर्स, वेलकम टु द जंगल, वेदत मराठे वीर दौड़ले सात (मराठी), द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी. शंकरन नायर, खेल खेल में और हेरा फेरी 3 शामिल हैं।