सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ने खुलासा किया है कि बचपन में उन्हें पिता का प्यार नहीं मिल पाया था। ना ही वह पिता के साथ क्वालिटी टाइम बिता पाई थीं। इसकी कमी उन्हें आज भी महसूस होती है। दरअसल, जॉनी अक्सर फिल्मों की शूटिंग की वजह से बाहर रहते थे। उनकी गैरमौजूदगी में पत्नी बच्चों का ख्याल रखती थीं। हालांकि, अब स्थिति ऐसी नहीं है। जेमी ने कहा कि अब जॉनी काम के साथ परिवार पर भी पूरा ध्यान देते हैं।

जेमी भी एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं। वे कई फिल्मों और वेब सीरीज का हिस्सा रही हैं। वे हाउसफुल 4 और भूत पुलिस जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हालांकि, एक स्टारकिड होने के बावजूद जेमी इंडस्ट्री में बहुत कामयाब नहीं हो पाईं।

जॉनी हमेशा फिल्मों की शूटिंग में बिजी रहते थे

हालिया इंटरव्यू में जेमी ने पिता जॉनी लीवर के साथ बॉन्डिंग पर बात की। जेमी ने कहा कि उन्हें बचपन में पिता का समय नहीं मिला। वजह यह थी कि उनके पिता एक दिन में 4-5 फिल्मों की शूटिंग करते थे और इसी में बिजी में रहते थे।

जेमी ने आगे कहा- वे हमें (जेमी और उनके भाई) कभी स्कूल नहीं ले गए। जब हम स्कूल से वापस आते थे तो वे घर पर भी नहीं मिलते थे। मां हमेशा हमें तौर-तरीके सिखाती थीं, लेकिन ऐसा करने के लिए पिता नहीं थे। जो लाड-प्यार पिता करते हैं, वो बचपन में कभी नहीं मिला।

जेमी ने बताया कि जॉनी इन चीजों को समझते थे कि बच्चे उन्हें मिस करते हैं। ऐसे में वे गिफ्ट्स और चॉकलेट्स लाकर बच्चों को खुश करने और उस कमी को पूरा करने की कोशिश करते थे।

जेमी ने आगे कहा कि जब वे और उनके भाई कॉलेज जाने लगे तब जॉनी को एहसास हुआ कि अब उन्हें बच्चों के साथ ज्यादा समय बिताना चाहिए। इसके बाद वे काम को लेकर सिलेक्टिव हो गए और बच्चों के साथ अधिक समय बिताने लगे। मौजूदा समय में जॉनी चाहते हैं कि वे सुबह बच्चों के साथ बैठे, साथ में नाश्ता करें। अब जब वे घर पर रहते हैं तो 1-2 घंटे परिवार के साथ जरूर बिताते हैं। स्ट्रगल के दिनों के किस्से-कहानियां भी सुनाते हैं।

जेमी को अब पिता जॉनी से कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उन्होंने जितना खोया था, उससे ज्यादा उन्हें मिल गया है।