आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स के बीच खाने और किचन को लेकर काफी लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। अब अपकमिंग एपिसोड में मन्नारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे एक बार फिर किचन ड्यूटी को लेकर बहस करते हुए नजर आएंगी। जिसका एक वीडियो मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लड़ाई में अंकिता ने मन्नारा को बच्ची कह दिया, जिसे सुनकर मन्नारा भड़क गईं।
अंकिता- मन्नारा के बीच हुई नोकझोंक
प्रोमो वीडियो में मन्नारा को जिग्ना वोरा, नावेद सोले, खानजादी और रिंकू धवन के साथ बैठे देखा जा सकता है। अंकिता आती हैं और सभी को स्लैब साफ करने के लिए कहती हैं। इसी बीच अंकिता की मन्नारा से कुकिंग टाइमिंग और स्लैब क्लीनिंग को लेकर बहस हो जाती है।
अंकिता जाने पहले जिगना और रिंकू से कहती हैं कि आप दोनों से बात करने आई थी, क्योंकि मन्नारा तो बच्ची है। आप लोगों इसे संभाल लेना। ये सुनकर मन्नारा भड़क जाती हैं और उनके बच्ची कहने जवाब देती हैं,आप बूढ़ी होंगी लेकिन मैं बच्ची नहीं हूं… हम बच्चे नहीं हैं, मैंने उनसे ज्यादा फिल्में की हैं।
हालांकि जब अंकिता उन्हें फिर से समझाने आईं, तब मन्नारा ने उनसे बात करने से साफ मना करते हुए कहा, मैं तुमसे बात नहीं करना चाहती। आप बहुत डॉमिनेटिंग और चालाक हैं। अंकिता फिर से मन्नारा पर भड़क जाती हैं और उन्हें बेवकूफ कहती हैं।