सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कोलार इलाके में मानिसक दिव्यांग बच्चे की उसके पिता ने गला घोंटकर हत्या कर दी, जब बच्चे की मां छत पर किसी काम से गई तब पिता ने बच्चे का गला दबा दिया। जिसके बाद पिता ने खुद थाने में पहुंचकर सरेंडर किया। जिसके पुलिस ने पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार बच्चे का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, कोलार स्थित गणपति ऐनक्लेव के पास राधाकृष्ण कॉम्प्लेक्स में शबरी सिक्योरिटी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करने वाले अनिताभ (45) का बेटा आरव (8) पत्नी और सास के साथ रहते थे। सुबह करीब 6:30 बजे जब अनिताभ की पत्नी छत पर किसी काम से गईं तो अनिताभ ने बच्चे का गला घोंट दिया। जब पत्नी अपने काम खत्म करके वापस आईं तो देखा वह बेसुध है, वह तुरंत ही बच्चे को लेकर जेके अस्पताल गईं, जहां पर बच्चे को मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ सुबह करीब 9 बजे अनिताभ भी कोलार पुलिस पहुंच गए, और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया पुलिस अनि। फिर पुलिस ने अनिताभ के साथ पहले जेके अस्पताल पहुंची और वहां से शव को लेकर हमीदिया अस्पताल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा।
अनिताभ ने पुलिस को बताया कि आरव जिसकी उम्र आठ साल है, वह जन्म जात से ही मानिसक दिव्यांग है, जिसको लेकर वह अपनी जिंदगी भर जो भी पूंजी जमा कर पाए वह पूरी इलाज के खर्च कर चुके हैं। बच्चा मानिसक रूप से डिसेबल था हम मां बाप परेशान थे। घर में कोई भी करने वाला नहीं था। इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। टीआई आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि आरोपी अनिताभ 8 साल के बेटे को लेकर परेशान था। बेटे को खुद ही खाना-पीना जैसे सारे काम कराने पड़ते थे। उसके इलाज में काफी पैसा लगता था। सैलरी कम होने से बेटे का भरण-पोषण नहीं कर पाता था। इस वजह से वह तनाव में रहता था, इसलिए उसकी हत्या कर दी। इस मामले में शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है, अनिताभ को हिरासत में लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।