सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री स्व बाबूलाल जी गौर की पुण्यतिथि 21 अगस्त 2024 को महाविद्यालय मे रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा आगामी नेक मूल्याकंन हेतु जनभागीदारी समिति बेहतर अकादमिक वातावरण बनाने और अधोसंरचना विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी तथा इस हेतु कार्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी फंड से सहयोग हेतु प्रयास करेगी महाविद्यालय परिसर में विद्यावन और भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ का बेहतर ढंग से विकास किया जाएगा जैसे निर्णय बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल की जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद बैठक में सर्वसम्मति से लिए गये
भेल कालेज मे श्री बारेलाल अहिरवार की अध्यक्षता में आयोजित जनभागीदारी समिति की सामान्य परिषद बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 21अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री की पुण्य तिथि पर रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा तथा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस उत्साह पूर्वक आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी नियमित विद्यर्थियों की सहभागिता अनिवार्य होगी इस अवसर पर प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा महाविद्यालय में एक शोध समन्वय प्रकोष्ठ स्थापित किया जाएगा जिसमें बाबूजी के जीवन से सम्बंधित साहित्य रखा जाएगा जो शोधार्थियों और जनसामान्य के लिए सुलभ उपलब्ध रहेगा
आगामी नेक मूल्याकंन से पूर्व बेहतर अकादमिक वातावरण निर्माण तथा अधोसंरचना विकास के लिए कार्पोरेट सोशल रिस्पांस्सविलटी फंड हेतु प्रयास किया जाएगा विभिन्न विभागों को यथोचित अधोसंरचना उपलब्ध कराई जाएगी महाविद्यालय का सौन्दर्यीकरण, कलात्मक साज सज्जा,सुविचार लेखन,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि पर आवश्यकतानुसार व्यय किया जाएगा भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ और विद्यावन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुरूप विकसित किए जाएंगे इस हेतु आयुष विभाग से भी सहयोग लिया जाएगा.विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण और सुविधाएं देने की दृष्टि से शुल्क वृद्धि में आंशिक संशोधन के लिए एक समित गठित कर निर्णय लिया जाएगा बैठक के प्रारंभ में प्राचार्य सचिव डा संजय जैन ने माननीय अध्यक्ष सहित सभी उपस्थित सम्मानित सदस्यों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए बताया कि गत सत्र में महाविद्यालय में 40 कम्प्यूटरों से सुसज्जित लैब, स्मार्ट क्लास और एक वर्चुअल कांफ्रेंस रूम विश्व बैंक रुसा के सहयोग से विकसित किया जा चुका है इस पर सभी ने हर्ष व्यक्त किया उपाध्यक्ष के रूप मे तहसीलदार अनामिका सर्राफ,नगर प्रशासक भेल प्रशासन प्रतिनिधि सिंह उपस्थित रहे, सम्मानीय सदस्य के रूप में राजेश खंडेलवाल, तेज सिंह ठाकुर, अंशुल यादव, हीरालाल ठाकुर, मालती पांडे, विट्ठलराव वारसकर, करतारसिंह नागर, खिलान सिंह,डा अंजना अग्रवाल ने सक्रिय सहभागिता की तेजसिंह ठाकुर द्वारा रखे मुद्दे पर विचार करते हुए निर्णय लिया गया कि जनभागीदारी एवं स्ववितीय पाठ्यक्रम निधि से आउटसोर्सिंग माध्यम से सेवाएं दे रहे कर्मियों को शासन के निर्देशों का पालन करते हुए पात्र पाए जाने पर स्थायीकरण की अनुशंसा की जाएगी तथा तत्काल प्रभाव से सभी कर्मियों की प्रतिमाह एप्रेजल रिपोर्ट के आधार पर आगामी सेवाएं लेने की व्यवस्था निर्धारित की जाएगी जनभागीदारी प्रभारी डा चारूलता राठौड़ ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए माननीय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से बैठक समाप्ति की घोषणा की