आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम का चैट लिक होने के मामले में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने बयान दिया है। वर्ल्ड कप में जहां पाकिस्तान क्रिकेट टीम बुरे दौर से गुजर रही है वहीं बाबर आजम का चैट लीक होने का मामला तूल पकड़ लिया है।
SAMAA TV के साथ बात करते हुए अफरीदी ने कहा, ‘मैं ये कहूंगा ये बहुत ही घटिया हरकत है। किसी का प्राइवेट मैसेज, टीवी पर कौन दिखा सकता है और वह भी कैप्टन का? हमारे खिलाड़ियों को खुद इतना बदनाम कर रहे हैं। अगर चेयरमैन ने भी ये हरकत की है तो बहुत घटिया हरकत है।
उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने राशिद भाई (पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ) को ये बात करते हुए देखा कि बाबर PCB के चयेरमैन जका अशरफ को फोन कर रहा था लेकिन वह जवाब नहीं दे रहे थे। मुझे लगता है कि उन खबरों को काउंटर करने के लिए ऐसा किया गया था लेकिन यह जरूरी नहीं था।
क्या था मामला?
दरअसल 28 अक्टूबर को राशिद लतीफ ने एक पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू में बताया कि बाबर आजम ने जका अशरफ को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने बाबर के कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया।
अपनी आलोचना देखकर अशरफ ने एक पाकिस्तान चैनल को इंटरव्यू दिया। अपने ऊपर लगे आरोपों का अशरफ ने खंडन किया। इस पर सफाई देते हुए ARY चैनल को अशरफ ने बताया कि, बाबर ने उन्हों कॉन्टैक्ट नहीं किया। उन्होंने अपनी बात को सही साबित करने के लिए एक चैट इंटरव्यूवर के साथ शेयर कर दी। ये चैट बाबर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) सलमान नसीर के बीच हुई थी।
चैट में क्या था?
इस चैट में नसीर ने बाबर से पूछा कि टीवी और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हैं और वह जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या आपने उन्हें हाल ही में फोन किया है? जवाब में बाबर ने लिखा सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है।
पाकिस्तान के लिए जीत जरूरी
वहीं पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में बुरे दौर से गुजर रही है। लगातार चार मैच हार चुकी पाकिस्तान टीम को अगर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम रखना है तो इस मुकाबले में हर हाल में आज श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
पाकिस्तान की टीम फिलहाल 6 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ 4 पॉइंट्स लेकर सातवें स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश की टीम 6 मैचों में सिर्फ 1 जीत और 5 हार के साथ 2 पॉइंट्स लेकर नौवें स्थान पर है। बांग्लादेश पहले ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो चुकी है।