आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वनडे वर्ल्ड कप के बाद टी-20 और वनडे की कप्तानी छोड़ सकते हैं। वे वर्ल्ड कप के दौरान ही भारत में इसका ऐलान करने वाले थे, लेकिन अब वे स्वदेश लौटने के बाद इस पर फैसला लेंगे। जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप में आज (शनिवार को) पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेलना है। पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता लगभग बंद हो चुका है। पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 8 में से 4 ही मैच जीत सकी है। उसे अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा है।

बाबर ने करीबियों और पूर्व PCB चेयरमैन से मांगी है सलाह

जियो न्यूज के अनुसार बाबर आजम ने वाइट बॉल की कप्तानी छोड़ने के लिए PCB के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा और अपने करीबियों से सलाह मांगी है। शुक्रवार को कोलकाता के ईडेन गार्डंस में रमीज राजा और बाबर के बीच चर्चा भी हुईI

वे अपने परिवार के लोगों से भी चर्चा करने वाले हैं। बाबर ने अपने पिता के अलावा पूर्व क्रिकेटर मोइन खान और शोएब मलिक से भी कप्तानी छोड़ने की बात कह चुके हैं।

उनके बहुत से करीबी PCB और पूर्व क्रिकेटरों की टिप्पणी के बाद उन्हें तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने को कह चुके हैं।

बाबर वर्ल्ड कप में नहीं लगा सके शतक

बाबर ने इस वर्ल्ड कप में आठ मैचों में 40.28 की औसत से 282 रन ही बनाए हैं। उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया है। बाबर 951 दिन तक ICC के रैंकिंग में नंबर-1 पर रहने के बाद अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। अब भारत के शुभमन गिल टॉप पर पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड से जीतने पर न्यूजीलैंड के बराबर हो जाएंगे पॉइंट

यदि पाकिस्तान आज इंग्लैंड से जीत जाए तब उसके भी पॉइंट न्यूजीलैंड के बराबर हो जाएंगे, लेकिन रन रेट के हिसाब से पाक टीम कीवियों से पीछे रह जाएगी। सेमीफाइनल के लिए पाकिस्तान को इंग्लैंड को 287 रन से हराना होगा। अगर पाक चेज कर रहा होगा तो उसे तय टारगेट 278 से 284 गेंद बाकी रहते हासिल करना होगा। यानी टारगेट के अनुसार उसे 16 से 22 गेंद के अंदर मुकाबला जीत लेना होगा।

इस हिसाब से पाकिस्तान सेमीफाइनल से लगभग बाहर ही है। हालांकि, आधिकारिक रूप से पाकिस्तान और इंग्लैंड के मैच के बाद यह साफ हो जाएगा कि सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम पहुंच पाई है या नहीं।

PCB के चयेरमैन जका अशरफ ने बाबर का चैट कर दिया था लीक

वर्ल्ड कप के दौरान बाबर का PCB चेयरमैन जका अशरफ से भी विवाद होने की खबर आई थी। जका अशरफ ने बाबर का एक चैट लाइव शो पर लीक कर दिया था।

दरअसल 28 अक्टूबर को राशिद लतीफ ने एक पाकिस्तानी चैनल को इंटरव्यू में बताया कि बाबर आजम ने जका अशरफ को कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने बाबर के कॉल या मैसेज का जवाब नहीं दिया।

अपनी आलोचना देखकर अशरफ ने एक पाकिस्तान चैनल को इंटरव्यू दिया। अपने ऊपर लगे आरोपों का अशरफ ने खंडन किया। इस पर सफाई देते हुए ARY चैनल को अशरफ ने बताया कि, बाबर ने उनसे कॉन्टैक्ट नहीं किया। उन्होंने अपनी बात को सही साबित करने के लिए एक चैट इंटरव्यूवर के साथ शेयर कर दी। ये चैट बाबर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) सलमान नसीर के बीच हुई थी।

इस चैट में नसीर ने बाबर से पूछा कि टीवी और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि आप चेयरमैन को फोन कर रहे हैं और वह जवाब नहीं दे रहे हैं। क्या आपने उन्हें हाल ही में फोन किया है? जवाब में बाबर ने लिखा सलाम सलमान भाई, मैंने सर को कोई कॉल नहीं किया है।