सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 28 के अंबेटकर नगर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।
निदेशक सबनानी ने कहा कि भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने दलितों और वंचितों वर्ग के लिए संविधान में जो प्रावधान किया उसके अंतर्गत पूरे देश में उस आधार पर दलित और वंचितों को समानता का अधिकार मिल रहा है, वह आगे बड़ रहे हैं, मुझे यह बताने में गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के जन्म स्थान उनके दीक्षा स्थान उनके महापरिनिर्वाण के स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में स्थापित किया, आज उन स्थानों पर भारत के सभी वर्ग के लोग जाते हैं और बाबा साहब की प्रेरणा से समाज के लिए अपना योगदान देते हैं, हम सभी को बाबा साहेब के आदर्शों पर चलना चाहिए। मैं बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस उनको श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं और उनके श्री चरणों में पुष्प अर्पित करता हूं।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, पार्षद बृजुला सचान, पार्षद आरती अनेजा, लीलेंद्र मारण लीलाधर यादव राजू अनेजा राजेश खटीक संतोष ब्रह्मभट्ट मुकेश दहाड़े सहित बड़ी संख्या में दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#बाबासाहेब #भगवानदाससबनानी #मजबूतभारत #राष्ट्रनिर्माण