सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ग्वालियर बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो ने अपने बल्लेबाजों की आलोचना की है। भारत के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 7 विकेट से हारने के बाद शांतो ने कहा कि उनके बैटर्स को 180 रन बनाने का तरीका नहीं पता है।

शांतो ने स्वीकार किया कि उनकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश ने भारत को 128 रन का टारगेट दिया, जिसे भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। अर्शदीप सिंह को 14 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड मिला।

शांतो बोले- शुरुआत खराब रही

शांतो ने कहा, “हमने अच्छी शुरुआत नहीं की। टी-20 में पहले 6 ओवर बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं दे सके। हमारा प्लान पॉजिटिव क्रिकेट खेलने का था, लेकिन हमें कुछ ओवर देखकर खेलना पड़ा। अगले मैचों के लिए बेहतर योजना की जरूरत है।”

उन्होंने यह भी कहा कि गेंदबाजों के लिए इस तरह की पिच पर अच्छा प्रदर्शन करना मुश्किल था।

भारतीय कप्तान सूर्या का बयान

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उनकी टीम ने योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा, “हमने स्किल्स के अनुसार खेला और जो भी फैसला लिया, उस पर अमल किया।”

सूर्या ने मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी की सराहना करते हुए कहा, “मैं अगले मैचों में इन दोनों को देखने के लिए उत्सुक हूं।”

अर्शदीप का अनुभव

अर्शदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने मैदान पर चल रही हवा का अच्छा इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “मैंने रन-अप में कुछ बदलाव किए और अनुभव का इस्तेमाल किया।”

वरुण चक्रवर्ती की वापसी

तीन साल बाद टीम में वापसी कर रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा, “यह पुनर्जन्म जैसा लगता है। मैं सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता हूं और भविष्य के बारे में नहीं सोच रहा।”

भारत ने पहले टी-20 में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की।