सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम के लिए चलाये जा रहे जागरूकता अभियान – 2024 के तहत गठित दल द्वारा शहर के चिन्हांकित “हॉट स्पाट” तथा न्यू मार्केट, कमला पार्क, राजा भोज सेतु ब्रीज, लालघाटी चौराहा एवं अयोध्या नगर का दल द्वारा भ्रमण किया गया। उक्त दल द्वारा भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए सघन जागरूकता अभियान का संचालन किया गया।
प्रत्येक स्थान पर महिला बाल विकास की क्षेत्रीय पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ पुलिस विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई, स्काउट एवं गाईड तथा स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों द्वारा अपने क्षेत्र के चिन्हांकित हॉट स्पॉट में भिक्षावृत्ति करते पाये गये बच्चों एवं बच्चों के परिजनों को बालकों से भिक्षावृत्ति ना कराने एवं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का परामर्श प्रदान किया गया तथा दूसरी वार भिक्षावृत्ति करते हुए पाये जाने पर किशोर न्याय अधिनियम की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाने की चेतावनी दी गयी। साथ ही बच्चों तथा बच्चों के परिवार को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए डाटावेस तैयार किया गया।