सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह ने अपनी एक्स वाइफ जैस्मिन मसीह के साथ अपनी शादी टूटने की वजह बताई है। ‘द लल्लनटॉप’ को दिए एक इंटरव्यू में बादशाह ने कहा कि उनकी शादी इसलिए नहीं चल पाई क्योंकि जैस्मिन उनके परिवार और संस्कृति में एडजस्ट नहीं कर सकीं। बादशाह ने बताया कि उनकी मुलाकात ऑनलाइन हुई थी, और एक साल डेटिंग के बाद उन्होंने शादी कर ली। लेकिन उनके पेरेंट्स ने पहले ही कहा था कि इस रिश्ते में दिक्कतें आ सकती हैं, जो बाद में सही साबित हुईं।

बादशाह ने यह भी बताया कि दोनों ने रिश्ते को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन अंततः उनकी शादी 2020 में टूट गई। अब दोनों अपनी बेटी जेसेमी ग्रेस मसीह सिंह की को-पेरेंटिंग कर रहे हैं।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर से जुड़ रहा नाम

हाल ही में ऐसी अफवाहें थीं कि बादशाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं। हालांकि, हानिया ने इन अफवाहों का खंडन किया और कहा कि अगर उन्होंने शादी की होती तो ऐसी अफवाहों से बच सकती थीं।