बालाघाट । मध्यप्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने आज 09 अक्टूबर को किरनापुर विकासखंड के ग्राम मंगोलीखुर्द से बटरमारा तक 02 किलोमीटर 300 मीटर लंबाई की एवं कटंगी से मुर्री 02 कलोमीटर लंबाई की सड़क निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन कार्यक्रम में देवीचरण पारधी, देशीशंकर टेंभरे, जिला पंचायत सदस्य सुश्री डाली कावरे, ग्राम पंचायतों के प्रधान, किरनापुर एसडीएम सुश्री निकिता सिंह मंडलोई, एसडीअबोपी दुर्गेश आर्मो, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री राजीव श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आयुष मंत्री श्री कावरे ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मंगोलीखुर्द से बटरमारा तक 02 किलोमीटर 300 मीटर लंबाई की एवं कटंगी से मुर्री 02 कलोमीटर लंबाई की सड़क निर्माण के लिए खनिज निधि मद से राशि मंजूर की गई है।
मंगोलीखुर्द से बटरमारा तक पुल पुलियों सहित सड़क निर्माण के लिए 01 करोड़ 21 लाख 30 हजार रुपये स्वीकृत किये गये है। इसी प्रकार कटंगी से मुर्री तक पुल पुलियों सहित सड़क निर्माण के लिए 94 लाख 71 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इन सड़कों का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जायेगा।
मंत्री श्री कावरे ने कहा कि इन सड़कों के बनने से इस क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी और रोजगार के नये अवसर सुलभ होंगें। आवागमन के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। इन सड़कों का निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कराया जायेगा।