आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आमिर खान की बेटी आयरा खान फिटनेस कोच नुपूर शिखरे से 3 जनवरी, 2024 में शादी करेंगी। शादी की तारीख आमिर खान ने ही कंफर्म की। आयरा खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर सगाई की तस्वीरें शेयर की।

उन्होंने मंगेतर की फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘मुझे नहीं लगता, मैं अपनी खुशी और तुम्हारे प्रति जो प्यार है, वो शब्दों में बयां कर सकती हूं। तुम मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हो। तुम मेरी जिंदगी में खुशी, प्यार, अपना साथ लेकर आए हो। हालांकि मैं तकदीर पर विश्वास नहीं करती थी, पर अब समझ में आता है कि तकदीर क्या होती है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। तुम मेरी जिंदगी के बेस्ट डिसिशन हो।’