सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारत के मिडिल डिस्टेंस रनर अविनाश साबले पहली बार डायमंड लीग फाइनल में हिस्सा लेने जा रहे हैं। वह डायमंड लीग फाइनल में जगह बनाने वाले दूसरे भारतीय एथलीट हैं। इससे पहले नीरज चोपड़ा इस प्रतिष्ठित इवेंट में भाग ले चुके हैं। अविनाश 13 सितंबर को होने वाले 3000 मीटर स्टीपलचेज़ इवेंट में भारतीय चुनौती पेश करेंगे।

29 वर्षीय अविनाश ने इस सीजन में डायमंड लीग के 5 में से 2 इवेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें उनके नाम 3 अंक हैं और वे तालिका में 14वें स्थान पर थे। हालांकि, उनसे ऊपर रैंकिंग वाले 4 एथलीट्स के नाम वापस लेने के बाद वे 12 खिलाड़ियों के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में सफल रहे।

ब्रसेल्स में 2 दिवसीय डायमंड लीग फाइनल का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें जीतने वाले एथलीट को डायमंड ट्रॉफी, 30,000 डॉलर इनाम राशि और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिलेगी। वहीं, उपविजेता को 12,000 डॉलर और 8वें स्थान पर रहने वाले को 1,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम मिलेगा।

भारतीय एथलीट्स के मुकाबले:

  • अविनाश साबले: 13 सितंबर को 3000 मीटर स्टीपलचेज़ इवेंट में भाग लेंगे।
  • नीरज चोपड़ा: 14 सितंबर को जेवलिन थ्रो इवेंट में उतरेंगे।

अविनाश साबले ने इस सीजन में 7 जुलाई को पेरिस डायमंड लीग चरण में 8:09.91 मिनट के समय के साथ छठा स्थान हासिल करते हुए अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा था। हालांकि, पेरिस ओलंपिक में वे 8:14.18 मिनट के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे थे।