सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स चौथे राउंड में पहुंच गए हैं। डिफेंडिंग चैंपियन सिनर ने रॉड लेवर एरिना में शनिवार को अमेरिका के मार्कोस गिरोन को 6-3, 6-4, 6-2 से हराया।

पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन इगा स्वियातेक ने ब्रिटेन की एम्मा राडुकानु पर आसान जीत के टूर्नामेंट के विमेंस सिंगल्स के चौथे दौर में जगह बनाई। स्वियातेक ने मैच के अंतिम 11 गेम जीतकर अमेरिकी ओपन की 2021 की चैंपियन राडुकानु को 6-1, 6-0 से हराया।

इगा स्वियातेक (दाएं) ने एम्मा राडुकानु को 6-1, 6-0 से हराया।
इगा स्वियातेक (दाएं) ने एम्मा राडुकानु को 6-1, 6-0 से हराया।

बालाजी की जोड़ी हारकर बाहर भारत के एन श्रीराम बालाजी और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला हार कर बाहर हो गई। बालाजी और वरेला की जोड़ी को 6-7 (7), 6-4, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। पहला सेट काफी रोमांचक रहा जो 56 मिनट तक चला।

ऑस्ट्रेलियन ओपन का इतिहास ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 1905 में शुरू किया था, जिसे पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया टेनिस ऑस्ट्रेलिया बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा।

साल का पहला ग्रैंड स्लैम है टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान,शमी की वापसी

BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 मेंबर्स वाले भारतीय दल के नाम बताए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक साल बाद टीम में लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह को भी टीम में शामिल किया गया है। शमी चोट की वजह से नवंबर, 2023 से टीम से बाहर थे।
#ऑस्ट्रेलियनओपन #सिनर #टेनिस