सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी चीनी जोड़ीदार शुआई झांग शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के दूसरे राउंड में पहुंच गए। 4 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन कार्लोस अल्काराज भी जीत के साथ मेंस सिंग्ल्स के चौथे दौर में पहुंच गए हैं।

स्पेन के तीसरे सीड खिलाड़ी अल्काराज ने पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस को कड़े मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-7, 6-2 से हराया। वहीं, जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने तीसरे दौर में सीधे सेटों में जीत दर्ज की।

अल्काराज ने पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस को कड़े मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-7, 6-2 से हराया।
अल्काराज ने पुर्तगाल के नूनो बोर्गेस को कड़े मुकाबले में 6-2, 6-4, 6-7, 6-2 से हराया।

बोपन्ना की जोड़ी सीधे सेटों में जीती भारतीय स्टार रोहन बोपन्ना और उनकी चीनी जोड़ीदार शुआई झांग ने मेलबर्न में इवान डोडिग और क्रिस्टीना म्लादेनोविच पर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। यह मुकाबला एक घंटे 12 मिनट तक चला। वहीं, बोपन्ना मेंस डबल्स के पहले राउंड में ही हार कर बाहर हो गए थे।

ज्वेरेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे राउंड में पहुंचे दूसरे सीड एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने शुक्रवार को तीसरे दौर में ब्रिटेन के जैकब फर्नली को सीधे सेटों में हरा दिया। इसके साथ वे चौथे राउंड में पहुंच गए। 27 साल के जर्मन खिलाड़ी ने मार्गरेट कोर्ट एरिना में जैकब को 2 घंटे 2 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4, 6-4 से हराया। यह ज्वेरेव की 28वीं ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत है।

यह ज्वेरेव की 28वीं ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत है।
यह ज्वेरेव की 28वीं ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन का इतिहास ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 1905 में शुरू किया था, जिसे पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया टेनिस ऑस्ट्रेलिया बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा।

साल का पहला ग्रैंड स्लैम है टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

#ऑस्ट्रेलियनओपन #रोहनबोपन्ना #मिक्स्डडबल्स