सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के 5वें दिन भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला। 5वीं सीड जेसिका पेगुला दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। उन्हें फ्रांस की 22 साल की क्लारा बुरेल ने हराया।
वहीं दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव मेंस सिंगल्स में गुरुवार को रोमांचक जीत के साथ तीसरे राउंड में पहुंच गए हैं। वर्ल्ड नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वातेक भी जीतकर तीसरे दौर में पहुंच गई हैं।
ग्रैंड स्लैम के 5वें दिन गुरुवार को पेगुला को फ्रांस की बुरेल से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा। बुरेल ने पेगुला को 6-4, 6-2 से हराया। वर्ल्ड की 51वीं रैंक की खिलाड़ी बुरेल ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल करते हुए में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में एंट्री की।
ज्वेरेव की क्लेन के खिलाफ रोमांचक जीत
जर्मनी के स्टार टेनिस खिलाड़ी ज्वेरेव ने दूसरे राउंड के मैच में स्लोवाकिया के क्वालिफायर लुकास क्लेन को पांच सेटों में हराया। मार्गरेट कोर्ट एरेना में साढ़े चार घंटे तक चले मैच में छठी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ज्वेरेव ने 163वीं रैंक वाले प्लेयर लुकास को 7-5, 3-6, 4-6, 7-6, 7-6 से हराया।
लुकास के करियर का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम था, उनके पास कोई कोच भी नहीं है। इससे पहले ज्वेरेव ने अपने 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन अभियान की शुरुआत हमवतन डोमिनिक कोएफर को हराकर की थी।
साल का पहला ग्रैंड स्लैम है ऑस्ट्रेलिया ओपन
टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।
481.2 करोड़ है प्राइज मनी
इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन की कुल प्राइज मनी 481.2 करोड़ रुपए है। पिछले साल के मुकाबले इस साल प्राइज मनी में 13 फीसदी का इजाफा हुआ। मेंस और विमेंस सिंगल्स के विनर को करीब 17.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। टूर्नामेंट में सभी कैटेगरी के लिए हर स्टेज पर अलग-अलग प्राइज मनी है।