आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने आज साबरमती रिवरफ्रंट पर पहुंचे। यहां उन्होंने क्रूज पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया। इसके अलावा कमिंस ने अहमदाबाद के ऐतिहासिक अटल फुट ओवरब्रिज पर भी ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाई। इस दौरान उनके साथ ICC के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कहा-वंडरफुल प्लेस, सिडनी की याद आ गई

कमिंस ने क्रूज से साबरमती रिवरफ्रंट की सैर की। रिवर क्रूज से साबरमती नदी और अटल फुट ओवरब्रिज का नजारा देखकर कहा- वंडरफुल प्लेस… इसे देखकर मुझे सिडनी की याद आ गई। इसके बाद उन्होंने क्रूज पर खमन-ढोकला का नाश्ता किया। इसका टेस्ट चखते ही उन्होंने कहा- नाइस टेस्ट।

अटल ब्रिज दोपहर तक आम लोगों के लिए बंद रहा

शेड्यूल के अनुसार आज ऑस्ट्रेलियन टीम को साबरमती को अटलब्रिज और रिवरफ्रंट का दौरा करना है। इसके चलत रिवरफ्रंट और अटल ब्रिज आम लोगों के लिए दोपहर 1 बजे तक बंद रहा। सुबह से ही यहां आने वाली सड़कों सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी गई थी।

फाइनल से पहले ‘रानी की वाव’ में कराया था फोटोशूट

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से एक दिन पहले यानी शनिवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस फोटोशूट के लिए पाटण जिले में स्थित वर्ल्ड हेरिटेज ‘रानी की वाव’ पहुंचे थे। दोनों कप्तानों ने ICC ट्रॉफी के साथ यहां फोटो शूट कराया था। इसके अलावा दोनों कैप्टन ने यहां अलग-अलग जगहों पर भी कई फोटो खिंचवाए थे।

छठवीं बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप जीता

टीम इंडिया का तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने का सपना टूट गया। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्डकप फाइनल 6 विकेट से जीतकर छठी बार विश्व चैम्पियन की ट्रॉफी अपने नाम की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 241 रन का लक्ष्य दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड 120 गेंदों पर 137 बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच बने। इससे पहले टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल ने सर्वाधिक 66 रन बनाए।​ विराट कोहली ने भी 54 रनों का यो​गदान दिया।