ऑस्ट्रेलिया विमेन ने पहले टी-20 इंटरनेशनल में इंडिया विमेन को 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में 173 रन का टारगेट कंगारू टीम ने 18.1 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर बेथ मूनी ने 57 बॉल में 89 रन की नॉटआउट पारी खेलकर अपनी टीम को जिताया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए थे।

इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा टी-20 इसी ग्राउंड पर 11 दिसंबर को खेला जाएगा।

पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े
मूनी ने तहीलिया मैक्ग्रा के साथ पहले विकेट के लिए 56 बॉल में 100 रन की पार्टनरशिप भी की। तहिलिया ने 29 बॉल में 40 रन की पारी खेली। उनसे पहले टीम की ओपनर और कप्तान एलिसा हेली 23 बॉल में 37 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें देविका वैद्य ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों कैच कराया।

बेकार गईं विस्फोटक पारियां
पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की ओपनर शैफाली वर्मा ने 10 बॉल में 21 रन बनाए। इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उनके अलावा रिचा घोष ने 20 बॉल में 34 और दीप्ति शर्मा ने 15 बॉल में 36 रन की विस्फोटक पारियां खेलीं। रिचा ने 5 चौके और 2 छक्के लगाएं। वहीं, दीप्ति ने अपनी पारी में 8 चौके मारे।

बाकी बैटर्स ने किया निराश
स्मृति मंधाना 22 बॉल में 5 चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 23 बॉल में 21 रन ही बना सकी। देविका वैद्य ने 24 बॉल में 25 रन बनाए। उन्होंने पहले रिचा घोष के साथ 33 बॉल में 56 और फिर दीप्ति शर्मा के साथ 19 बॉल में 40 रन की पार्टनरशिप की। जेमिमा रोड्रिग्स 6 बॉल में कोई रन नहीं बना सकी।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पेरी ने 10 रन पर 2 विकेट लिए। वहीं, किम गार्थ, एश्ले गार्डनर और एनाबेल सदरलैंड को एक-एक सफलता मिली।