आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में सात विकेट खोकर 68 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान (6) और आमिर जमाल (0) नाबाद हैं।
मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने 116/2 के स्कोर से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे दिन 299 पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा छह विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाया।
इससे पहले, पाकिस्तान पहली पारी में 313 पर ऑलआउट हुआ, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी अपनी पहली पारी में 299 रन ही बना सका। पाकिस्तान को पहली पारी में 14 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने सात विकेट पर 68 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के पास 82 रन की बढ़त है।
पाकिस्तान की दूसरी पारी में खराब शुरुआत
पाकिस्तान की शुरुआत दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही। ओपनर अब्दुल्ला शफीक और कप्तान शान मसूद जीरो पर आउट हुए। दो विकेट गिर जाने के बाद सईम अयूब (33) और बाबर आजम (23) ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई और दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड सबसे ज्यादा चार विकेट ले चुके हैं। मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और ट्रैविस हेड को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में लाबुशेन और मार्श का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मार्नस लाबुशेन और मिचेल मार्श ने अर्धशतक लगाया। लाबुशेन ने 147 बॉल पर 60 और मार्श ने 113 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा उस्मान ख्वाजा 47, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी 38-38 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से आमिर जमाल ने सबसे ज्याद छह विकेट लिए। आगा सलमान ने दो विकेट झटके। साजिद खान और मीर हमजा को एक-एक सफलता मिली।
बारिश की वजह से दूसरे दिन 46 ओवर ही फेंके गए
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी खत्म कर दिया गया। दूसरे दिन 46 ओवर ही फेंके गए थे। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में दो विकेट खोकर 116 रन बनाए। इससे पहले, पहले दिन पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम पहले दिन पहली पारी में 313 रन बना कर ऑलआउट हो गई। जवाब में स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 1 ओवर में 6 रन बनाए थे। पहले दिन पाकिस्तान 313 रन पर ऑल आउट
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम पहले दिन पहली पारी में 313 रन बना कर ऑलआउट हो गई। जवाब में स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बिना विकेट खोए 1 ओवर में 6 रन बनाए।