आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन ही पाकिस्तान को 79 रन से हरा दिया। शुक्रवार को पाकिस्तान दूसरी पारी में 237 रन पर ऑल आउट हो गया। पाक कप्तान शान मसूद और आगा सलमान ने अर्धशतक लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली इनिंग में पांच विकेट लेने वाले टीम के कप्तान पैट कमिंस दूसरी पारी में भी पांच विकेट लिए। कमिंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहले टेस्ट में कंगारू टीम 360 रन से जीत दर्ज की थी। तीसरा और आखिरी टेस्ट 3 जनवरी 2024 से सिडनी में खेला जाएगा।

317 रन के टारगेट के जवाब में पाकिस्तान 237 रन पर ऑल आउट

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 318 रन बनाए, जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम 264 रन पर ऑल आउट हो गई। इस आधार पर पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया को 54 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 262 रन बना सका और पाकिस्तान को 317 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान 237 रन पर ऑल आउट हो गया।

कमिंस को जॉनी मुलाग मेडल से सम्मानित किया गया

इस मैच में कमिंस को जॉनी मुलाग मेडल से सम्मानित किया गया। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के बेस्ट खिलाड़ी (मैन ऑफ द मैच) को जॉनी मुलाग मेडल से सम्मानित किया जाता है। जॉनी मुलाग 1868 की ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान थे, जिनके नाम पर इस मेडल का नाम रखा गया। मुलाग विदेशी दौरे पर जाने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थ।

तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 241 रन की बढ़त बनाई

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला गया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट पर 187 रन बनाई। इसी के साथ टीम ने 241 रन की बढ़त हासिल कर ली। तीसरे दिन पाकिस्तान अपनी पहली इनिंग में 194/6 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 264 रन पर ऑल आउट हो गया।

बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया- 187/3

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 187 रन बनाए। बारिश की वजह से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को देर से शुरू हुआ। पहले दिन सिर्फ 66 ओवर का ही खेल हो पाया। मार्नस लाबुशेन 44 रन और ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया 124 रन से आगे

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 194 रन बनाए। कप्तान शान मसूद और ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने फिफ्टी लगाई। जबकि बाबर आजम एक रन ही बना सके। मोहम्मद रिजवान 29 और आमिर जमाल 2 रन बनाकर नाबाद लौटे।