सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: एडिलेड टेस्ट के तीसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 10 विकेट से हरा दिया। पहले टेस्ट में तीसरे दिन के पहले ही सेशन में कंगारुओं ने विंडीज की दूसरी पारी 120 रन पर समेट दी। पहली पारी में 95 रन की बढ़त के कारण ऑस्ट्रेलिया को 26 रन का टारगेट मिला। टीम ने बगैर नुकसान के ही इसे 7वें ओवर में हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। पहली पारी में 119 रन बनाने वाले ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

जोसेफ-रोच ने विंडीज को पारी की हार से बचाया

वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन 73/6 के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दूसरे दिन नॉटआउट रहे जोशुआ डा सिल्वा के साथ अल्जारी जोसेफ उतरे। डा सिल्वा 18 रन बनाकर आउट हो गए। उनके बाद अल्जारी भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए।

गुडाकेश मोटी भी 3 ही रन बना सके और वेस्टइंडीज ने 94 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया की लीड से एक रन पीछे थी। यहां केमार रोच और डेब्यूटांट शमार जोसेफ ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। जोसेफ 15 रन बनाकर आउट हुए और दोनों के बीच 26 रन की पार्टनरशिप टूटी। रोच 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे।