आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बेंगलुरु में खेला गया ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच बेहद दिलचस्प रहा। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में लगातार दो जीत के साथ दमदार वापसी की है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के लिए अब सेमीफाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया V/s पाकिस्तान मैच का रिजल्ट वर्ल्ड कप के समीकरणों पर क्या असर डालेगा? जानेंगे कप कैसे जीतेगा इंडिया में…
ऑस्ट्रेलिया टॉप 4 में शामिल
पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने 4 मैच खेले और चारों जीते हैं। टीम को अभी 5 मुकाबले और खेलने हैं।
दूसरे नंबर पर टीम इंडिया है। जिसने 4 मैच खेले और चारों जीते। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के पॉइंट्स बराबर हैं, लेकिन इंडिया का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से कम है। इस वजह से इंडिया दूसरी पोजिशन पर है। उसे अभी 5 मैच और खेलने हैं।
तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका है। उसने 3 में से 2 मैच जीते और 4 पॉइंट हासिल किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया अब टॉप 4 में पहुंच गई है। उसके 4 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट साउथ अफ्रीका से कम है।
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 4 मैच खेले हैं और 2 मुकाबलों में जीत हासिल की। उसके भी 5 मैच बाकी हैं।
ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान मैच से बनने वाले समीकरण
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान मैच के रिजल्ट का टॉप 3 टीमों पर कोई असर नहीं पड़ा है। लेकिन चौथे नंबर की टीम की पोजिशन बदल गई है। पाकिस्तान पहले नंबर 4 पर थी, लेकिन अब वो नंबर 5 पर है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टॉप 4 में एंट्री की है। वो पहले नंबर 6 पर थी। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों टीमों को अपने पांचों मैच जीतने होंगे।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का अहम मुकाबला
आज (21 अक्टूबर) वर्ल्ड कप 2023 में दो मुकाबले हैं। श्रीलंका बनाम नीदरलैंड और इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका। श्रीलंका तीनों मैच हारकर 10वें नंबर पर है और नीदरलैंड 3 मैच में से एक जीतकर 8वें नंबर पर है। इनके मैच रिजल्ट का टॉप 4 पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका दोनों ने अबतक 3-3 मैच खेले हैं। इंग्लैंड एक मैच जीता और साउथ अफ्रीका दो। पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका अभी तीसरे नंबर पर है। अगर इंग्लैंड को बड़ी जीत मिलती है तो उसका नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हो जाएगा। और वो टॉप-4 में पहुंच जाएगा। वहीं, साउथ अफ्रीका जीतती है तो वो तीसरी पोजिशन पर बनी रहेगी।